Netflix loses paid subscribers: नेटफ्लिक्स (Netflix) ने जबसे अपने सब्क्रिप्शन को लेकर नियमों में बदलाव किया है, तभी से उसके सब्सक्राइबर्स कम होते जा रहे हैं और ग्रोथ डाउन जा रही है. लेकिन इस बीच Disney कंपनी ने अनाउंस कर बताया कि उसने जनवरी से लेकर मार्च के महीने में अपने 79 लाख सब्सक्राइबर्स बढ़ाए. 

कंपनी करेगी टारगेट कम्पलीट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डिज़नी कंपनी के सीईओ बॉब चापेक (Bob Chapek) ने बताया कि, 'कंपनी साल 2024 तक 230 से 260 लाख के बीच सब्सक्राइबर्स हासिल करने की कोशिश में है.'

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

बढ़ाए 205 लाख सब्सक्राइबर्स

उन्होंने आगे कहा कि,  Disney+ में साल ही पहली तिमाही में 79 लाख सब्सक्राइबर्स जुड़ने के बाद और पूरा आंकड़ा देखने के बाद DTC ने बताया कि हमने 205 लाख सब्सक्राइबर्स बढ़ा लिए हैं. इसका मतलब ये कि हम लीग पर पहुंच चुके हैं.  

Disney की सभी स्ट्रीमिंग सर्विसेस जैसे की Disney+, Hulu, ESPN+, इन सबके कुल मिलाकर सब्सक्राइबर्स 205 लाख पहुंच चुके हैं. वॉल्ट डिज़नी कंपनी ने 2 अप्रैल को समाप्त अपनी साल ही दूसरी तिमाही के लिए आय की सूचना दी.

23% फीसदी बढ़ा रेवेन्यू

बता दें कंपनी का पहली तिमाही में 23 प्रतिशत रेवेन्यू बढ़कर 19.25 अरब डॉलर रहा है. वहीं 25 सेंट्स प्रति शेयर पहुंचा है. हालांकि, कंपनी ने सीईओ ने कहा कि, 'डिजनी की सैकेंड सेंच्युरी को देखें, तो मुझे लगता है कि हम अपने यूजर्स के लिए एंटरटेनमेंट को और बढ़ाएंगे. एक से बढ़कर एक टेक्नोलॉजी के माध्यम से स्टोरी लेकर आएंगे. इससे मेजिकल डिजनी यूनिवर्स में फैमिली, फैंस समेत कई लोग जुड़ सकेंगे.