Netflix का सरप्राइज़ कर देगा मायूस, उधार पर नहीं चलेंगे अकाउंट, जानिए किन देशों में बंद हो गई है पासवर्ड शेयरिंग
Netflix Password Sharing: नेटफ्लिक्स ने बताया कि अब यूजर्स अपने दोस्तों के साथ अपना अकाउंट शेयर नहीं कर पाएंगे. इसके लिए उन्हें एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा. इसे 4 देशों में लागू कर दिया गया है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Netflix Password Sharing: ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix के यूजर्स के लिए बुरी खबर है. Netflix ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि दोस्तों और परिवार के साथ अपना नेटफ्लिक्स अकाउंट शेयर कर रहे लोग अब घर के बाहर के लोगों के साथ अपना प्रोफाइल शेयर नहीं कर पाएंगे. यह अभी चार देशों (कनाडा, न्यूजीलैंड, पुर्तगाल और स्पेन) में लागू कर दिया गया है. हालांकि धीरे-धीरे बाकि देशों में इसे लागू कर दिया जाएगा. जिससे आप अपने दोस्तों के साथ अपना नेटफ्लिक्स अकाउंट शेयर नहीं कर पाएंगे और अगर आप ऐसा करते हैं, तो आपको एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा.
कितना देना होगा एक्स्ट्रा चार्ज
Netflix ने बताया कि यूजर्स अपने अकाउंट में एक सब अकाउंट भी जोड़ सकते हैं, जिसमें 2 यूजर्स और जोड़े जा सकते हैं, जो उनके साथ नहीं रहते हैं. इसके लिए नेटफ्लिक्स ने कनाडा, न्यूजीलैंड, पुर्तगाल और स्पेन के लिए अपने प्लान भी जारी किए हैं. कनाडा में यूजर्स को प्रति व्यक्ति CAD$7.99, न्यूजीलैंड में NZD$7.99, पुर्गताल में Euro 3.99 और स्पेन में Euro 5.99 देना होगा.
We know there’s been a lot of confusion about sharing Netflix.
— Netflix (@netflix) February 8, 2023
A Netflix account is intended for one household, so we’re rolling out new features in Canada, New Zealand, Portugal, and Spain (and more broadly in the coming months) to give you more control over your account...
Netflix क्यों बंद कर रहा पासवर्ड शेयरिंग
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
OTT प्लेटफॉर्म के रूप में नेटफ्लिक्स कॉफी पॉपुलर है. लेकिन कई बार लोग एक अकाउंट लेकर ही उसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ बांट लेते हैं, जिससे Netflix को अपेन सब्सक्राइबर्स को बढ़ाने में काफी दिक्कत हो रही है. Netflix ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि एक साथ रहने वाले लोगों के लिए नेटफ्लिक्स अकाउंट शेयर करना और मल्टीपल स्ट्रीम जैसी सुविधाएं मौजूद हैं, लेकिन लोगों को कई बार नहीं पता होता है कि वह अपना अकाउंट किसके साथ शेयर कर सकते हैं. आज 100 मिलियन से अधिक फैमली अपने Netflix अकाउंट को शेयर कर रहे हैं. इस कारण हमें नए टीवी शो और फिल्मों को बनाने में दिक्कत होती है.
कौन एक्सेस कर सकता है नेटफ्लिक्स अकाउंट
Netlfix अकाउंट होल्डर्स नए Manage Access and Devices पेज पर यह आसानी से सेट कर सकते हैं कि कौन उनके Netlfix अकाउंट को एक्सेस कर सकता है. इसके साथ ही आप इसमें अनचाहे यूजर को ब्लॉक भी कर सकते हैं.
सेट कर लें प्राइमरी लोकेशन
Netflix ने बताया कि यूजर्स अपना प्राइमरी लोकेशन सेट कर सकते हैं, जिसके बाद उनके घर में रहने वाला कोई भी व्यक्ति उस नेटफ्लिक्स अकाउंट का इस्तेमाल कर सकता है.
भारत में कब बंद होगी पासवर्ड शेयरिंग
Netfli के नए CEO Greg Peters ने हाल ही में कहा था कि पासवर्ड शेयरिंग (Netflix Password Sharing) को मार्च के अंत तक बंद कर दिया जाएगा. हालांकि, पासवर्ड लिमिट के बाद भी यूजर्स को HD Format में कंटेंट देखने को मिलता रहेगा. उन्होंने आगे कहा कि पासवर्ड शेयरिंग पर रोक लगाने से Netflix का यूजरबेस बढ़ सकता है.
भारत में Netflix के प्लान
अभी भारत में Netflix अपने यूजर्स के लिए 4 प्लान ऑफर करता है. जिसमें ₹149/month, ₹ 199/month, ₹ 499/month और ₹ 649/month के प्लान शामिल हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:16 PM IST