Motorola दे रहा फ्लिपकार्ट पर चल रहे सेल में बंपर डिस्काउंट, जानें कितने में मिल रहा स्मार्टफोन
Motorola offers: फ्लिपकार्ट पर 21-23 दिसंबर तक चलने वाले इस सेल में Lenovo K10 Note पर भी शानदार डिस्काउंट दे रही है. यह स्मार्टफोन आप 8999 रुपये शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं. इसकी वास्तविक कीमत 13999 रुपये है.
फ्लिपकार्ट पर 21-23 दिसंबर तक चलने वाले इस सेल में Lenovo K10 Note पर भी शानदार डिस्काउंट दे रही है. (BGR)
फ्लिपकार्ट पर 21-23 दिसंबर तक चलने वाले इस सेल में Lenovo K10 Note पर भी शानदार डिस्काउंट दे रही है. (BGR)
स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी मोटोरोला (Motorola) अपने स्मार्टफोन (smartphone) पर इस वक्त शानदार ऑफर दे रही है. यह ऑफर आपको फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर इस वक्त चल रहे Year End Sale में मिलेगा. मोटोरोला इसमें 30 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दे रही है. साथ में अगर आप आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से स्मार्टफोन खरीदते हैं तो आपको 10 प्रतिशत का इंस्टैंट डिस्काउंट (Instant discount) भी मिलेगा. कंपनी इस सेल में moto e6s (4GB RAM + 64GB) स्मार्टफोन 5,999 रुपये में बेच रही है. इसकी वास्तविक कीमत 7,999 रुपये है.
इसी तरह, motorola one action (Denim Blue,128GB+4GB RAM) स्मार्टफोन को आप सिर्फ 9999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसकी वास्तविक कीमत 13999 रुपये है. motorola one vision स्मार्टफोन भी आप 13999 रुपये में उपलब्ध है. इसकी वास्तविक कीमत 19999 रुपये है. इसके अलावा Moto g7 स्मार्टफोन भी 8999 रुपये में मिल रहा है. इसकी वास्तविक कीमत 16999 रुपये है. moto E6S को 6999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसकी वास्तविक कीमत 7999 रुपये है.
फ्लिपकार्ट पर 21-23 दिसंबर तक चलने वाले इस सेल में Lenovo K10 Note पर भी शानदार डिस्काउंट दे रही है. यह स्मार्टफोन आप 8999 रुपये शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं. इसकी वास्तविक कीमत 13999 रुपये है. कंपनी ईएमआई ट्रांजेक्शन पर ऑफर दे रही है. मोटोरोला स्मार्टफोन के अलग-अलग वेरिएंट पर भी डिस्काउंट ऑफर दे रही है. मोटोरोला के ये सभी स्मार्टफोन शानदार फीचर और कैमरा से लैस हैं.
TRENDING NOW
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
फ्लिपकार्ट इस समय Year End Sale लेकर आई है. इसमें आप हर तरह के सामान सस्ते दाम पर खरीद सकते हैं. स्मार्टफोन समेत दूसरे सामानों पर कई तरह के ऑफर हैं. इसमें नो कॉस्ट ईएमआई, एक्सचेंज ऑफर, इंस्टैंट डिस्काउंट आदि शामिल हैं. फ्लिपकार्ट की इस सेल में हाल में लॉन्च हुए स्मार्टफोन्स और बजट स्मार्टफोन्स पर भी अच्छा डिस्काउंट मिलेगा. सेल के दौरान कई कंपनियों के टैबलेट्स पर भी छूट मिलेगी.
07:22 PM IST