15 मिनट में फुल चार्ज, 4,700 mAh बैटरी के साथ आ रहा है iQOO का दमदार स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स समेत ये खासियत
iQOO 11 Pro launch in India: कंपनी इस स्मार्टफोन को iQOO 11 फ्लैगशिप सीरीज के तहत पेश कर सकती है. ऐसी चर्चा है कि अपकमिंग स्मार्टफोन iQOO 11 Pro को क्वालकॉम के स्नैड्रेगन 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा.
iQOO 11 Pro launch in India: कई बड़ी स्मार्टफोन कंपनियां अपने दमदार और फ्लैगशिप स्मार्टफोन (Flagship Smartphone) को लॉन्च करने में लगी हुई है. इन कंपनियों के बीच आपस में कॉम्पीटीशन लगा हुआ है. iQOO अपना साल के अंत तक iQOO 11 Pro लॉन्च कर सकता है. कंपनी इस स्मार्टफोन को iQOO 11 फ्लैगशिप सीरीज के तहत पेश कर सकती है. ऐसी चर्चा है कि अपकमिंग स्मार्टफोन iQOO 11 Pro को क्वालकॉम के स्नैड्रेगन 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा. आइए जानते हैं इसके संभावित फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में.
iQOO 11 Pro लॉन्च टाइमलाइन
नया लीक GSMArena से आया है जिसे इस मामले से जुड़े उद्योग के सूत्रों से यह जानकारी मिली है. रिपोर्ट iQOO 11 Pro के लॉन्च की समय सीमा के साथ-साथ इसके कुछ उल्लेखनीय फीचर्स का संकेत देती है. अगली पीढ़ी का फ्लैगशिप होने के नाते, यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि 11 प्रो को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC से लैस होने की अफवाह है, जिसे पहले एक बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म पर भी देखा गया था. इसके अलावा, डिवाइस में वीवो के वी2 इमेज प्रोसेसिंग चिपसेट की भी सुविधा होने की उम्मीद है, जो कम रोशनी वाली फोटोग्राफी और ओवरऑल प्रोसेसिंग स्पीड को बेहतर बनाने में मदद करेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
iQOO 11 Pro स्पेसिफिकेशंस
मोर्चे पर, iQOO 11 प्रो स्पष्ट रूप से एक लंबा 6.78 इंच E6AMOLED डिस्प्ले को सपोर्ट करेगा जिसमें हाई रिफ्रेश रेट की संभावना होगी. यह BMW M Motorsports से प्रेरित डिजाइन को भी बनाए रखेगा, सूत्रों के अनुसार, आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉइड 13 ओएस पर चलेगा. सूत्रों ने कहा कि चीनी स्मार्टफोन निर्माता का आगामी फ्लैगशिप हैंडसेट जनवरी 2023 में लॉन्च होगा. इसका मतलब यह है कि यह बाजार में नए स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 एसओसी की सुविधा देने वाले पहले डिवाइस में से एक होगा.
iQOO 11 Pro बैटरी
यह रिपोर्ट में शेयर की गई सारी जानकारी थी. हालांकि पिछली रिपोर्ट्स में इसके कुछ अन्य उल्लेखनीय स्पेसिफिकेशंस का भी खुलासा हुआ है. कथित तौर पर, डिवाइस में 4,700mAh का बैटरी पैक होगा जो 200W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा. इसके डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ QHD+ रिजॉल्यूशन और फ्लिकर से बचने के लिए 1440Hz PWM डिमिंग होगा.
05:34 PM IST