512GB स्टोरेज, 50MP कैमरा के साथ आज दस्तक देगा iQOO 11 5G स्मार्टफोन, जानिए लीक हुई कीमत समेत ये जानकारी
iQOO 11 5G स्मार्टफोन की कीमत लॉन्च से पहले लीक कर दी है. लीक की मानें, तो यह डिवाइस दो वेरिएंट्स में लॉन्च हो सकता है. वहीं फोन की सेल भारत में 13 या फिर 14 जनवरी से शुरू होगी.
iQOO 11 5G Smartphone launch in India: iQOO 11 5G स्मार्टफोन भारत में आज यानी 10 जनवरी 2023 को लॉन्च होने जा रहा है. इस स्मार्टफोन का फैंस को बेसब्री से इंतजार है, जिसे कंपनी आज भारतीय बाजार में पेश करने जा रही है. बता दें, लॉन्च से पहले इस स्मार्टफोन से जुड़ी कीमत ऑनलाइन लीक हो गई है. iQOO 11 सीरीज को बीते साल दिसंबर के महीने में चीन में लॉन्च किया गया था. इस सीरीज के तहत दो डिवाइस iQOO 11 5G और iQOO 11 Pro 5G स्मार्टफोन लॉन्च हुए थे. हालांकि, भारत में पहले केवल आइकू 11 5जी फोन ही दस्तक देने वाला है.
iQOO 11 5G की इतनी हो सकती है कीमत
टिप्सटर Paras Guglani ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए iQOO 11 5G स्मार्टफोन की कीमत लॉन्च से पहले लीक कर दी है. लीक की मानें, तो यह डिवाइस दो वेरिएंट्स में लॉन्च हो सकता है. फोन के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये होगी. वहीं, इसका एक 16GB RAM +256GB स्टोरेज वेरिएंट भी होगा, जिसकी कीमत 59,999 रुपये होगी. लीक की मानें, तो फोन की सेल भारत में 13 या फिर 14 जनवरी से शुरू होगी.
India’s First Flagship Smartphone with Snapdragon® 8 Gen 2 is unleashing today! Watch the launch event & stand a chance to win* 6 brand new #iQOO11 5G Smartphones!#MonsterInside
— iQOO India (@IqooInd) January 10, 2023
Watch Now: https://t.co/ri8jZXmLw9
Know More - https://t.co/ldf4ieWW1t
T&C: https://t.co/UoYTOvNa57 pic.twitter.com/FFJEfsQHuw
iQOO 11 5G LiveStream
जैसे कि हमने बताया यह स्मार्टफोन भारत में आज यानी 10 जनवरी को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जा रहा है. इस स्मार्टफोन को वर्चुअली लॉन्च किया जाएगा, जिसकी लाइवस्ट्रीमिंग कंपनी के यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया चैनल्स पर उपलब्ध होगी.
iQOO 11 5G स्पेसिफिकेशन
- 6.78-inch QHD+ AMOLED डिस्प्ले
- Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर
- 50MP कैमरा
- 16MP सेल्फी कैमरा
- 5,000mAh बैटरी
- 120W फास्ट चार्जिंग
दमदार होगी परफॉर्मेंस
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
आईकू 11 फोन चीन में लॉन्च हो चुका है. स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो फोन में 6.78-इंच AMOLED LTPO 4.0 डिस्प्ले दिया गया है. डिस्प्ले का रेजलूशन 3200 x 1440 पिक्सल है. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. डिस्प्ले में 1800 nits ब्राइटनेस मिलती है. इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 16GB तक RAM और 512GB तक स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं. यह फोन Android 13 पर काम करता है.
ऐसा हो सकता है कैमरा
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP Samsung GN5 का प्राइमरी कैमरा है. इसके साथ OIS सपोर्ट मिलता है. इसके साथ 13MP का टेलीफोटो सेंसर और एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर शामिल है. सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP कैमरा दिया गया है. फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:06 AM IST