Mobile Launch: भारत में हुआ आज Infinix zero ultra लॉन्च, जानिए फीचर्स
इस हैंडसेट को इसी साल अक्टूबर में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया था. Infinix Zero Ultra को Infinix Zero 20 के साथ आज 20 दिसंबर को भारत में लॉन्च किया गया. Infinix Zero Ultra एक 5G एनेबल फोन है.
Infinix Zero Ultra
Infinix Zero Ultra
Infinix Zero Ultra: Infinix ने अपना Zero Ultra फोन आज भारत में लॉन्च कर दिया है. यह कंपनी की प्रीमियम फ्लैगशिप (Premium Flagship) पेशकश है. फोन में आपको 200 MP प्राइमरी कैमरा, 180W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ Curved AMOLED Display जैसे टॉप-ऑफ-द-लाइन स्पेसिफिकेशन्स मिलेंगे. इस हैंडसेट को इसी साल अक्टूबर में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया था. Infinix Zero Ultra को Infinix Zero 20 के साथ आज 20 दिसंबर को भारत में लॉन्च किया गया. Infinix Zero Ultra एक 5G एनेबल फोन है. ये MediaTek Dimensity 920 SoC से लैस है.
Infinix Zero Ultra की स्पेसिफिकेशन्स
Infinix Zero Ultra में 120Hz रिफ्रेश रेट (Refresh Rate), 900 Nits पीक ब्राइटनेस (Peak Brightness), 460 Hz टच सैंपलिंग रेट (Touch Sampling Rate) और पंच-होल कटआउट (Punch Hole Cutout) के साथ 6.8 इंच FHD+AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. फोन को पावर देने के लिए एक मीडियाटेक डाइमेंसिटी 920 6nm प्रोसेसर (Mediatech Dimensity Processor) है, जिसे Mali-G68 MC4 GPU के साथ पेयर किया गया है. चिपसेट को 8GB RAM और 256 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. फोन एंड्राइड 12 बेस्ड XOS 12 कस्टम स्किन पर चलता है.
Infinix Zero Ultra का डिजाइन
Infinix Zero Ultra के डिस्प्ले में दोनों किनारों पर कर्व्ड ऐज (Curved Edge) दिए गए हैं. फोन के वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दाईं तरफ दिए हुए हैं. फोन के पीछे की ओर आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप और एक LED फ्लैश रखने के लिए रेक्टेंगुलर मॉड्यूल मिलता है.फोन में सबसे नीचे यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, सिम ट्रे पोर्ट और स्पीकर ग्रिल है.
ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
फोटोग्राफी के लिए Infinix Zero Ultra में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. इसमें OIS के साथ 200 MP का रियर कैमरा, 13 MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 MP का डेप्थ सेंसर शामिल है. सेल्फी और वीडियो चाट के लिए फोन के फ्रंट में 32 MP स्नैपर मौजूद है.
4,500 mAh की बैटरी
Infinix Zero Ultra में 180W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500 mAh की बैटरी मिलती है. कंपनी का कहना है कि नया ‘थंडर चार्ज’ सिस्टम 111 सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर सिक्योरिटी मैकेनिज्म के साथ है, जो ओपटिमल चार्जिंग सुनिश्चित करेगा और ओवरहीटिंग को रोकेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:32 PM IST