iPhone 15 के इन मॉडल्स में मिलेगा दमदार कैमरा, टाइटेनियम बॉडी और सॉलिड बटन के साथ होगा लॉन्च!
Apple iPhone 15 Camera, Titanium Body and Solid Buttons: लेटेस्ट लीक में iPhone 15 और iPhone 15 Plus के कैमरा फीचर्स की जानकारी सामने आई है. इसके अलावा अपकमिंग iPhone 15 Pro के बॉडी फ्रैम और बटन की जानकारी मिली है.
Apple iPhone 15 Camera, Titanium Body and Solid Buttons: साल 2023 की शुरुआत हो गई है, ऐसे में iPhone 15 की जोरो शोरो से चर्चा हो रही है. बीते साल कंपनी ने अपनी iPhone 14 सीरीज लॉन्च की थी, जिसका पूरे साल बज रहा. अब नए साल की शुरुआत के साथ iPhone 15 और iPhone 15 Plus से जुड़ी खबरे सामने आने लगी हैं. कुछ समय पहले की लीक्स के मुताबिक, इस साल लॉन्च होने वाला iPhone 15 Plus मॉडल पिछले साल लॉन्च हुए iPhone 14 Plus मॉडल से सस्ता होगा. अब लेटेस्ट लीक में iPhone 15 और iPhone 15 Plus के कैमरा फीचर्स की जानकारी सामने आई है. इसके अलावा अपकमिंग iPhone 15 Pro के बॉडी फ्रैम और बटन की जानकारी मिली है.
दिखेंगे दमदार कैमरा अपग्रेड्स
9to5mac की लेटेस्ट रिपोर्ट में एनालिस्ट Jeff Pu के हवाले से जानकारी दी गई है कि iPhone 15 और iPhone 15 Plus में इस साल तगड़े कैमरा अपग्रेड्स देखने को मिलेंगे. यह दोनों ही फोन 48MP कैमरा से लैस होंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
बता दें, पिछले साल iPhone 14 और iPhone 14 Plus ने फैंस को काफी निराश किया था. यह दोनों ही मॉडल्स 12MP कैमरा के साथ लॉन्च हुए थे. लेकिन इस साल उन्हीं फैन्स को तगड़ा सरप्राइज दिए जाने की प्लानिंग है. इस साल कंपनी आइफोन 15 और 15 प्लस मॉडल में 48MP का कैमरा दे सकती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस वक्त केवल iPhone 14 Pro मॉडल्स में ही 48MP का कैमरा दिया जाता है.
कैमरा के अलावा Pu ने आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस स्मार्टफोन की बैटरी से जुड़ी जानकारी भी दी है. लीक्स की मानें, तो इन दोनों ही फोन में USB पोर्ट दिया जाएगा. इसके अलावा Macrumors का रिपोर्ट्स बताती हैं कि एनालिस्ट Pu का दावा है कि अपकमिंग iPhone 15 Pro की बॉडी में टाइटेनियम का यूज होगा. फोन में सॉलिड पावर और वॉल्यूम बटन दिए जाएंगे. इसके अतिरिक्त डिवाइस में हैप्टिक फीडबैक का सपोर्ट भी मिलेगा. वहीं ये हैंडसेट 6.7 इंच की स्क्रीन और 8GB RAM से लैस होगा.
इन फीचर से लैस हो सकता है डिवाइस
पिछले दिनों आई रिपोर्ट्स के अनुसार, iPhone 15 Pro में पावर के लिए A17 Bionic चिप दी जा सकती है. यह डिवाइस USB type-C पोर्ट से लैस होगा. इसमें 5G कनेक्टिविटी के लिए क्वालकॉम का Snapdragon X70 मॉडम दिया जा सकता है.
कैमरा और अन्य फीचर
अपकमिंग आईफोन 15 प्रो ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है, जिसमें 48MP का मेन लेंस होगा. लेकिन अभी तक अन्य सेंसर्स की जानकारी नहीं मिली है. वहीं, फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ और लोकेशन जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं.
10:19 AM IST