Apple iPhone 13 को ₹59,999 में खरीदने का शानदार मौका, बैंक और कैशबैक ऑफर के साथ मिल रही है छूट- जानिए कैसे
Apple iPhone 13 on discount: iPhone13 के 128GB स्टोरेज वाले स्मार्टफोन की ओरिजनल कीमत 69,900 रुपए है, जिसे ग्राहक 59,999 रुपए में खरीद सकते हैं. इस पर बैंक और कैशबैक ऑफर्स मिल रहे हैं. आइए जानते हैं कैसे खरीदें.
Apple iPhone 13 on discount: एप्पल के आईफोन्स (Apple iPhone) की कितनी पॉपुलैरिटी है ये तो सभी जानते हैं. नई डिवाइस के लॉन्च होते ही यूजर्स इसे खरीदने के लिए एक्साइटेड हो जाते हैं. लेकिन कीमत देख कर ग्राहक थोड़ा पीछे हट जाते हैं. ऐसे में उन ग्राहकों के लिए शानदार मौका है, जिन्हें आईफोन कम कीमत के साथ खरीदना है. Maple की ऑफिशियल साइट पर Apple के iPhone 13 पर तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है. आईफोन 13 के 128GB स्टोरेज वाले स्मार्टफोन की ओरिजनल कीमत 69,900 रुपए है, जिसे ग्राहक 59,999 रुपए में खरीद सकते हैं. इस पर बैंक और कैशबैक ऑफर्स मिल रहे हैं. आइए जानते हैं कैसे खरीदें.
iPhone 13 पर मिल रहा है कैशबैक ऑफर
बता दें, आईफोन 13 को कम से कम कीमत 59,999 में खरीद सकते हैं. हालांकि इसके 128GB स्टोरेज वाले फोन का ओरिजनल प्राइस 69,900 है. लेकिन Maple पर दिए गए फ्लेट 7,901 रुपए की छूट और HDFC के इंस्टेंट कैशबैक के साथ आप इसे 2,000 रुपए में और कम में खरीद सकते हैं. इन सभी ऑफर्स को लगाने के बाद आप iPhone 13 को 59,999 रुपए में खरीद सकते हैं.
एक्सचेंज ऑफर पर पाएं डिस्काउंट
इसके अलावा, Maple March2Maple कैंपेन चला रहा है, जहां आप अपने एक्सिस्टिंग फोन को या फिर कोई और डिवाइस को फिजिकल स्टोर्स या फिर ऑनलाइन बेस्ट बायबैक वेल्यू पर खरीद सकते हैं. इसी के साथ, आप एक्सचेंज बोनस 6,000 रुपए पा सकते हैं . Maple के एक्सचेंज प्रोग्राम में कस्टमर्स को पुरानी डिवाइस पर बेस्ट एक्सचेंज वेल्यू मिल रही है. इस एक्सचेंज प्रोग्राम में iPhone, Pads, Mac computers और Apple devices शामिल है.
ऑफर के लिए फॉलो करें ये प्रोसेस
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कस्टमर्स अपनी कोई भी पुरानी डिवाइस Maple स्टोर पर लेकर आए, फिर उसे Maple के ऑनलाइन ट्रेड-इन प्रोग्राम के तहत डिवाइस पर छूट पाएं. अगर कस्टमर्स ऑफर को एक्सेप्ट करते हैं, तो वो उस क्रेडिट को एप्पल के नए प्रोडक्ट्स को खरीदने के दौरान लगा सकते हैं.
01:03 PM IST