Microsoft ने स्टूडेंट्स के लिए डिजाइन किया Surface Laptop SE, जारी हुआ Windows 11 का लाइट वर्जन- जानें क्या होगा फायदा
Microsoft announces windows 11 SE: खास स्टूडेंट्स के लिए कंपनी ने Windows 11 के लाइट वर्जन Windows 11 SE को पेश कर दिया है. इसमें स्टूडेंट्स के लिए कई फीचर्स को रिमूव कर, नए-नए ऐप्स को जोड़ा गया है.
Microsoft announces windows 11 SE: Microsoft ने अपने एजुकेशन इवेंट (Education Event) में Windows 11 के लाइट वर्जन Windows 11 SE को लॉन्च कर दिया है. इस नए वर्जन को स्टूडेंट्स के लिए खास डिजाइन किया गया है. कंपनी ने इसमें से कई फीचर्स को रिमूव कर, नए-नए ऐप्स को जोड़ा है. कंपनी ने अपने इवेंट में नए सर्फेस लैपटॉप को पेश किया है. इसका नाम Surface Laptop SE है. इस एंट्री लेवल लैपटॉप में कंपनी ने कई शानदार फीचर्स जारी रखे हैं. इसमें 1MP का कैमरा, 11 इंच की स्क्रीन और दमदार प्रोसेसर दिया गया है. इसकी कीमत करीब 18,461 रुपये है. कंपनी का ये लैपटॉप क्रोमबुक जैसे डिवाइस को कड़ी टक्कर देगा.
Microsoft Windows 11 SE
माइक्रोसॉफ्ट ने इस लैपटॉप को स्टूडेंट्स के लिए खास पेश किया है. इस Windows 11 SE ऑपरेटिंग सिस्टम में कंपनी ने मल्टीपल स्नैप लेआउट और विजिट्स जैसे फीचर्स को हटाकर स्टूडेंट्स के लिए नए फीचर्स ऐड किए हैं. स्टूडेट्स के लिए विंडोज 11 एसई में ऑटोमेटिक डेटा बैकअप सर्विस भी दी गई है. यूजर्स इसकी मदद से घर से भी डेटा को आसानी से एक्सेस कर सकते हैं. इसके अलावा फीचर्स के तौर पर इसमें ऑफिस, टीम, वन नोट, माइनक्राफ्ट और Flipgrid को भी ऐड किया गया है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
लो-कॉस्ट डिवाइस के तौर पर हुआ तैयार
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
खास बात ये है कि Windows 11 SE जूम और क्रोम (Chrome) जैसे थर्ड-पार्टी ऐप को भी सपोर्ट करता है. इसमें स्कूल स्टूडेंट्स से भी कनेक्ट कर सकेंगे. यानी की स्कूल आसानी से कॉन्फ़िगर कर सकते हैं कि वो सिस्टम पर क्या इंस्टाल करना चाहते हैं और इन ऐप्स को कब अपग्रेड करना चाहते हैं. इस पर Microsoft ने कहा है कि, 'Windows 11 SE को लो-कॉस्ट डिवाइस के लिए तैयार किया गया है. Asus, HP, Dell, Acer और लेनोवो जैसी कंपनियां Windows 11 SE सपोर्ट करने वाले लैपटॉप पर काम कर रही हैं, जिन्हें जल्द ही बाजार में पेश किया जाएगा.
Surface Laptop SE हुआ पेश
कंपनी ने अपने एजुकेशन इवेंट में Surface Laptop SE को केवल शोकेस किया है. यानी की कंपनी ने इसे ऑफिशियली लॉन्च नहीं किया गया है. फिलहाल इस लैपटॉप के लॉन्च की उम्मीद अगले साल की शुरूआत में की जा रही है.
11:54 AM IST