MediaTek लाया Dimensity 9300 प्रोसेसर, क्या स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 को दे पाएगा टक्कर? ये है खासियत
MediaTek Dimensity 9300 Processor: कंपनी दावा करती है कि ये पिछले मॉडल के मुकाबले 15% से 40% ज्यादा काम करेगा. ऐसी चर्चा है कि कई स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां अपने मिड प्रिमियम सेगमेंट फोन में इस प्रोसेसर को लॉन्च कर सकती हैं.
MediaTek Dimensity 9300 Processor Features: MediaTek ने इंडियन मार्केट में पेश किया Dimensity 9300 प्रोसेसर. ये पिछले साल लॉन्च हुए Dimensity 9200 और Dimensity 9200+ का अपग्रेडेड प्रोसेसर है. इसका सीधा मुकाबला होता है Qualcomm के हाल ही में लॉन्च हुए 8 Gen 3 प्रोसेसर से. ये काम करता है TSMC 4nm प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी पर. कंपनी दावा करती है कि ये पिछले मॉडल के मुकाबले 15% से 40% ज्यादा काम करेगा. ऐसी चर्चा है कि कई स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां अपने मिड प्रिमियम सेगमेंट फोन में इस प्रोसेसर को लॉन्च कर सकती हैं. आइए जानते हैं क्या है खास और कैसे बनाएगा फोन को स्मार्ट.
MediaTek Dimensity 9300 के स्पेसिफिकेशंस
CPU प्रोसेसर
4x Arm Cortex-X4 at 3.25GHz
4x Arm Cortex-A720 up to 2.0GHz
The #MediaTekDimensity9300 is here! Our supercharged #5G SoC features a one-of-a-kind #AllBigCore design to maximize smartphone performance & efficiency– a unique configuration resulting in unmatched gaming, video, and on-device #generativeAI processing. https://t.co/dxdXYEebdC pic.twitter.com/Ko0Dt0Rrp1
— MediaTek (@MediaTek) November 6, 2023
ये प्रोसेसर G720 GPU के साथ आता है, जो पिछले मॉडल के मुकाबले 46% तक बेहतर हार्डवेयर परफॉर्मेंस देता है. इसमें स्पेशल रे ट्रेसिंग इंजन है. साथ ही ये वेरिएबल रेट पर रेंडरिंग टेक्नोलॉजी से लैस है.
MediaTek Dimensity 9300 कनेक्टिविटी फीचर्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये ऑक्टा कोर 8 पर काम करता है. इसमें LPDDR5T मेमोरा है, 9600Mbps मैक्स मेमोरी फ्रिक्वेंसी है. स्टोरेज इसमें UFS 4 + MCQ है. बता दें, वीवो के अपकमिंग स्मार्टफोन X100 सीरीज में इस प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा, कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 7 और इंटिग्रेटेड एक्स्ट्रा रेंज टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. इसमें Sub-6GHz, mmWave, 5G, 4X4 MIMO और ब्लूटूथ 5.4 का भी सपोर्ट मिलता है.
MediaTek Dimensity 9300 कैमरा फीचर्स
इस प्रोसेसर में 320MP कैमरा सपोर्ट मिलता है, जो मैक्स वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर 60fps पर काम करता है. इस प्रोसेसर को खास गेम डेवलपर्स को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जो गेमर्स को गेमिंग के दौरान बेहतरीन विजुअल एक्सपीरियंस दे सके. इसमें APU 790 दिया गया है, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI प्रोसेसिंग पावर को सपोर्ट करता है. इसमें WQHD रेजोल्यूशन 180Hz और 4K रेजोल्यूशन 120Hz सपोर्ट की सुविधा है.
12:42 PM IST