Apple Event 2022 Big announcement: iPhone 14, प्रो, प्लस, एप्पल वॉच सीरीज 8 समेत कई प्रोडक्ट्स हुए लॉन्च- जानिए कीमत
live Updates
Apple event 2022 LIVE updates: एप्पल (Apple) का 'Far Out' इवेंट शुरू हो चुकी है. कंपनी के CEO टिम कुक (Tim Cook) इस इवेंट को होस्ट कर रहे हैं. कुक apple प्रोडक्ट्स के बारे में बता रहे हैं, भारतीय समयानुसार इवेंट 10:30 बजे शुरू हो चुका है. एप्पल ने अपनी Apple Watch Series 8 रिवील कर दी है, जो सेफ्टी और हेल्थ फीचर्स से लैस होगी. अगर आप इवेंट को लाइव देखना चाहते हैं तो इसके लिए आप Apple के यूट्यूब चैनल और वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. इस इवेंट से जुड़ी पल पल की अपडेट आपको दे रहे हैं.
यहां देख सकेंगे लाइव इवेंट
आईफोन 14 प्रो मॉडल्स की कीमत
आईफोन 14 प्रो की शुरुआती कीमत 999 डॉलर और आईफोन 14 प्रो मैक्स की शुरुआती कीमत 1099 डॉलर है. इन दोनों आईफोन में 1TB तक की स्टोरेज के ऑप्शन दिए गए हैं.
iPhone SE से लेकर 14 Pro की कीमत
iPhone 14 में 48MP का कैमरा
iPhone 14 में 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. हालांकि कैमरा सेटअप देखने में पुराना ही लग रहा है, लेकिन कंपनी ने इस बार भी कैमरे में काफी इंप्रूवमेंट्स किए हैं. क्योंकि कैमरा सेंसर्स नए हैं.
iPhone 14 Pro में Always On Display
एंड्रॉयड में कई सालों से ऑलवेज ऑन डिस्प्ले फीचर दिया जाता है अब इसे ऐपल ने अपने आईफोन में दिया है. ये भी सिर्फ प्रो मॉडल्स में ही मिलेगा.
फिल्म मेकर्स के लिए शानदार है iPhone 14 Pro, एक्शन मोड से लेकर कई मोड्स हैं शामिल
iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max में नया चिपसेट
iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max में नया A16 Bionic चिपसेट दिया गया है. इन दोनों फोन में ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले फीचर भी दिया गया है.
पॉवरफुल परफॉर्मेंस के साथ पेश हुआ iPhone 14 Pro
iPhone 14 Pro के नॉच में एनिमेशन दिया गया है
सैटेलाइट फीचर किन देशों में होगा उपलब्ध?
सैटेलाइट फीचर अमेरिका और कनाडा के लिए है, भारत में ये फीचर नहीं मिलेगा. नवंबर से ये फीचर अमेरिका और कनाडा में मिलेगा. दो साल तक के लिए ये फ्री होगा, लेकिन बाद में पैसे लगेंगे.
आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस की कीमत
आईफोन 14 की शुरुआती कीमत 799 डॉलर और आईफोन 14 प्लस का दाम 899 डॉलर है.
iPhone 14 Pro Launch
iPhone 14 Pro में नॉच का डिजाइन बदल दिया गया है. अब पहले से छोटा नॉच है. इस तरह के नॉच एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में देखने को मिलते हैं.
iPhone 14 में नहीं मिलेगा सिम कार्ड स्लॉट
इस बार कंपनी ने iPhone 14 के साथ सिम कार्ड स्लॉट हटा लिया है. हालांकि ये अमेरिका के लिए ही होगा, भारतीय मॉडल्स मे सिम कार्ड स्लॉट दिया जा सकता है. iPhone 14 सिर्फ ई सिम पर काम करेगा.
इसे खास तौर पर रिमोट एरिया और इमरजेंसी सिचुएशन के लिए लाया गया है. इस फीचर के तहत बिना सिम कार्ड के ही सैटेलाइट से कॉलिंग की जा सकेगी.
इसके लिए आपका फोन सैटेलाइट से कनेक्ट होना चाहिए.
इमरजेंसी SOS सैटेलाइट फीचर होगा उपलब्ध
बता दें जिन जगहों पर सेलुलर नेटवर्क्स नहीं आते हैं, वहां आप सैटेलाइट कनेक्टिविटी की वजह से कॉल और मैसेज कर सकेंगे
iPhone 14 सीरीज लॉन्च
पुराना डिजाइन और कुछ नए फीचर्स, ऐपल पेश कर रहा है iPhone 14 series
पुराना प्रोसेसर के साथ आया iPhone 14
iPhone 14 में A15 Bionic चिपसेट दिया गया है. यही प्रोसेसर iPhone 13 में भी दिया जाता है, हालांकि कंपनी का कहना है कि इस प्रोसेसर में काफी इंप्रूवमेंट्स किए गए हैं. इस स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल का कैमरा है.