लगातार छठी तिमाही में भी LG Display को हुआ घाटा, जानें क्या है इसके पीछे की वजह
वैश्विक आर्थिक मंदी के कारण सुस्त मांग के चलते एलजी डिस्प्ले ने बुधवार को लगातार छठी तिमाही में घाटा दर्ज किया. एलजी डिस्प्ले ने कहा कि उन्हें साल के अंत में नए मोबाइल उपकरणों की बढ़ती मांग के कारण चौथी तिमाही में बदलाव की उम्मीद है.
image source: Reuters
image source: Reuters
LG Display लगातार छह तिमाहियों से घाटे में है. वैश्विक आर्थिक मंदी के कारण सुस्त मांग के चलते एलजी डिस्प्ले ने बुधवार को लगातार छठी तिमाही में घाटा दर्ज किया. दक्षिण कोरिया के प्रमुख पैनल निर्माता ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि समेकित आधार पर जुलाई-सितंबर की अवधि में उसका परिचालन घाटा 491.2 मिलियन डॉलर तक पहुंच गया, जबकि एक साल पहले 759.3 बिलियन वॉन (साउथ कोरिया करंसी) का नुकसान हुआ था.
लगातार छह तिमाहियों से घाटे में
समाचार एजेंसी योनहाप की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने 775.4 बिलियन वॉन का शुद्ध घाटा दर्ज किया और राजस्व उद्धृत अवधि में सालाना आधार पर 29.3 फीसदी गिरकर 4.78 ट्रिलियन वॉन हो गया. पिछले साल की दूसरी तिमाही में 488.3 बिलियन वॉन का परिचालन घाटा दर्ज करने के बाद से एलजी डिस्प्ले लगातार छह तिमाहियों से घाटे में है.
घाटे की वजह
इस साल की पहली तिमाही में 1.1 ट्रिलियन-वॉन हानि और दूसरी तिमाही में 881.5 बिलियन वॉन की तुलना में घाटा कम हो गया है. कंपनी ने व्यापक आर्थिक अनिश्चितताओं के बीच सभी उद्योगों में पैनल की मांग में देरी और इन्वेंट्री समायोजन में देरी को कमजोर मुनाफे के लिए जिम्मेदार ठहराया. इसमें कहा गया है कि व्यापार संरचना को मजबूत करने और परिचालन दक्षता में सुधार करने के प्रयासों के कारण तिमाही घाटे में साल-दर-साल और तिमाही आधार पर सुधार हुआ है.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
मोबाइल डिवाइस की बढ़ती मांग से उम्मीद
तीसरी तिमाही में, लैपटॉप और टैबलेट पीसी के लिए पैनल ने एलजी डिस्प्ले की बिक्री का सबसे बड़ा हिस्सा 40 फीसदी पर कब्जा कर लिया, इसके बाद टीवी पैनल ने 23 फीसदी, मोबाइल उपकरणों के लिए पैनल ने 28 फीसदी और ऑटोमोबाइल के लिए पैनल ने 9 फीसदी पर कब्जा कर लिया. एलजी डिस्प्ले ने कहा कि उन्हें साल के अंत में नए मोबाइल उपकरणों की बढ़ती मांग के कारण चौथी तिमाही में बदलाव की उम्मीद है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:24 PM IST