Lava ने लॉन्च किया Curve डिस्प्ले; 64MP कैमरा, दमदार प्रोसेसर वाला फोन- जानिए सेल, ऑफर और खासियत
Lava launched Blaze Curve 5G Smartphone: इसे प्रीमियम सेगमेंट में उतारा गया है. इस मिड रेंज वाले फोन में कर्व्ड डिस्प्ले जोड़ी गई है. पावर के लिए फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर है. जानिए खासियत.
Lava launched Blaze Curve 5G Smartphone: लावा ने इंडियन मार्केट में लॉन्च किया धांसू स्मार्टफोन. इसे प्रीमियम सेगमेंट में उतारा गया है. इस मिड रेंज वाले फोन में कर्व्ड डिस्प्ले जोड़ी गई है. पावर के लिए फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर है. ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस ये फोन Android 13 पर बेस्ड है. कीमत के मुकाबले इस फोन में कई स्पेशल फीचर्स जोड़े गए हैं. आइए जानते हैं इसके फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस, कीमत और सेल-ऑफर्स के बारे में.
Lava Blaze Curve 5G के स्पेसिफिकेशन
1. कर्व्ड डिस्प्ले
2. 64MP कैमरा
3. MediaTek Dimensity 7050
4. वर्चुअल रैम
5. UFS 3.1 स्टोरेज
6. 5000mAh बैटरी
7. Android 13 ओएस
Lava Blaze Curve 5G Android 14 पर बेस्ड है. फोन में 6.67 इंच का कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट है. फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. पहला 64MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 2MP का मैक्रो लेंस और 32MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मौजूद है. सेल्फी के लिए इसमें मिलता है 16MP फ्रंट कैमरा.
Lava Blaze Curve 5G का प्रोसेसर और स्टोरेज
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Lava Blaze Curve 5G में MediaTek Dimensity 7050 चिपसेट है. इसमें LPDDR5 RAM और UFS 3.1 स्टोरेज है, जिसमें वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट दिया गया है.
Lava Blaze Curve 5G की बैटरी और कनेक्टिविटी
Lava Blaze Curve में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, हेडफोन जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसमें Dolby Atmos के साथ-साथ फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है.
Lava Blaze Curve 5G की कीमत और सेल
8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये
टॉप मॉडल यानी 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये
इस स्मार्टफोन की सेल 11 मार्च 2024 से ऑफिशियल वेबसाइट और अमेजन इंडिया (Amazon India) पर शुरू होगी.
Lava Blaze 2 5G में क्या है खास?
Lava ने साल 2023 में नवंबर महीने में Lava Blaze 2 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया था. यह फोन 9,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ लिस्ट है. फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफोन में 2.5D कर्व्ड डिस्प्ले, डाइमेंसिटी 6020 चिप और माली जी57 MC2 जीपीयू मिलता है.
मोबाइल फोन में 50MP के साथ AI लेंस दिया गया है, जबकि फ्रंट में 8MP का कैमरा मिलता है. इसकी बैटरी 5000mAh की है। इसमें Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट मिलता है. कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं.
01:52 PM IST