iPhone के जैसा दिखने वाला Lava Blaze 2 हुआ लॉन्च; कितनी मिलेगी स्टोरेज, कैसी है बैटरी- जाने दाम
Lava Blaze 2 Launched in India: इस स्मार्टफोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट डिजाइन मिलेगा. ये एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है, जिसमें ऑटोमैटिक कॉल रिकॉर्डिंग फीचर भी मिलता है.
Lava Blaze 2 Launched in India: एप्पल के iPhone के बहुत सारे फैंस हैं, उसके लुक और डिजाइन के लोग दीवाने हैं. ठीक इसी डिजाइन और लुक के साथ Lava ने इंडियन मार्केट में अपना Blaze 2 लॉन्च कर दिया है. कुछ दिल पहले इसे ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर लिस्ट किया गया था. ये फोन बीते साल लॉन्च हुए Lava Blaze का अपग्रेड मॉडल है. इस स्मार्टफोन की खात बात ये है कि इसकी सर्विस के लिए आपको सर्विस सेंटर नहीं भटकना पड़ेगा, इसकी फ्री होम सर्विस मिलेगा. बता दें, इसे 10,000 रुपए से कम की कीमत में लॉन्च किया गया है. फोन के डिजाइन से लेकर हार्डवेयर फीचर्स में कई तरह के और फंक्शंस को जोड़ा गया है. आइए जानते हैं इसमें कितनी स्टोरेज मिलेगी, कैसी बैटरी होगी और कैसा प्रोसेसर दिया गया है.
Lava Blaze 2 डिस्प्ले और सिक्योरिटी
Lava Blaze 2 को कंपनी ने कई दमदार फीचर्स के साथ उतारा है. इसमें 6.2 इंच की HD+ LCD IPS डिस्प्ले दी गई है, जो कि पंच-होल डिजाइन के साथ आता है. फोन के बैक में ग्लास फिनिश डिजाइन दिया गया है. सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट डिजाइन मिलेगा. ये एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. Blaze 2 में ऑटोमैटिक कॉल रिकॉर्डिंग फीचर भी मिलता है. आइए जानते हैं इसकी खूबियां.
Lava Blaze 2 में कितनी स्टोरेज
Lava Blaze 2 Unisoc T616 प्रोसेसर पर बेड्स है. इस प्रोसेसर को AnTuTu बेंचमार्क पर 250K से ज्यादा का स्कोर मिला है. स्टोरेज के लिए इसमें मिलेगी 6GB RAM, जिसमें 5GB वर्चुअल RAM को एक्सपेंड भी कर सकते हैं. ये फोन 128GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ज के जरिए एक्सपेंड कर सकते हैं.
Lava Blaze 2 की बैटरी और कैमरा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Lava Blaze 2 में मिलती है 5000mAh बैटरी, जिसके साथ 18W USB Type C फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है. इसके बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है. फोन का प्राइमरी कैमरा 13MP का है, जिसके साथ एक AI कैमरा मिलेगा. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें मिलता है 8MP का कैमरा. बैक में एक LED फ्लैश लाइट फीचर मिलता है.
Lava Blaze 2 की कीमत और उपलब्धता
Lava Blaze 2 को इंडियन मार्केट में 8,999 रुपए की कीमत के साथ पेश किया गया है. इसे मार्केट में केवल एक ही स्टोरेज ऑप्शन के साथ पेश किया है, जो कि 6GB RAM + 128GB स्टोरेज होगी. इसे 3 कलर वेरिएंट्स ग्लास ब्लू, ग्लास ब्लैक और ग्लास ऑरेंज में लॉन्च किया गया है. इसकी पहली सेल 18 अप्रैल के दिन के 12 बजे से शुरू होगी. कस्टमर्स इसे ई-कॉमर्स साइट अमेजन से खरीद सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:01 PM IST