इस मामले में Idea ने Jio को पछाड़ा, जानें किसके सिर पर रहा ताज
ट्राई अपने माईस्पीड पोर्टल के जरिए तमाम कंपनियों की स्पीड से जुड़े आंकड़े जुटाता है. इन आंकड़ों के आधार पर ही वह कंपनियों की औसत डाउनलोड और अपलोड स्पीड की गणना करता है.
वोडाफोन और आइडिया ने आपस में विलय किया है.
वोडाफोन और आइडिया ने आपस में विलय किया है.
रिलायंस जियो की औसत 4जी डाउनलोड स्पीड दिसंबर में आठ प्रतिशत घटकर 18.7 एमबीपीएस (मेगाबिट प्रति सेकेंड) पर आ गई. इसके बावजूद पिछले 12 महीनों से वह इस श्रेणी में शीर्ष पर बना हुआ है. दूरसंचार क्षेत्र के नियामक भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) के आंकड़ों के अनुसार 4जी अपलोड स्पीड के मामले में आइडिया सबसे ऊपर बना हुआ है. उसकी औसत अपलोड स्पीड दिसंबर में 5.3 एमबीपीएस रही जो नवंबर में 5.6 एमबीपीएस थी. कंपनी के नेटवर्क का प्रदर्शन थोड़ा खराब हुआ है.
भारती एयरटेल का नेटवर्क सुधरा
वोडाफोन और आइडिया ने आपस में विलय किया है और वह वोडाफोन-आइडिया नाम से कारोबार कर रही हैं. लेकिन ट्राई ने दोनों कंपनियों के आंकड़ों को अलग-अलग जारी किया है. वोडाफोन की औसत 4जी डाउनलोड स्पीड इस दौरान घटकर 6.3 एमबीपीएस और आइडिया की 6 एमबीपीएस रही है. दिसंबर में भारती एयरटेल के 4जी नेटवर्क का प्रदर्शन सुधरा है. दिसंबर में उसकी औसत डाउनलोड स्पीड 9.8 एमबीपीएस रही है.
औसत डाउनलोड स्पीड
ट्राई अपने माईस्पीड पोर्टल के जरिए तमाम कंपनियों की स्पीड से जुड़े आंकड़े जुटाता है. इन आंकड़ों के आधार पर ही वह कंपनियों की औसत डाउनलोड और अपलोड स्पीड की गणना करता है. नवंबर में जियो की औसत डाउनलोड स्पीड 20.3 एमबीपीएस थी. इस दौरान एयरटेल की स्पीड 9.7 एमबीपीएस, वोडाफोन की 6.8 एमबीपीएस, आइडिया की 6.2 एमबीपीएस थी.
TRENDING NOW
इस पर करता है निर्भर
किसी भी नेटवर्क के उपयोक्ता को जब कोई वीडियो देखना होता है, इंटरनेट पर सर्फिंग करनी होती है, ई-मेल देखना होता है तो उसके लिए डाउनलोड स्पीड का अच्छा होना एक महत्वपूर्ण कारक होता है. वहीं तस्वीर, वीडियो, ई-मेल के माध्यम से फाइल भेजने के मामले में अपलोड स्पीड किसी नेटवर्क का प्रदर्शन परखने की अहम कड़ी हो जाती है.
(इनपुट एजेंसी से )
06:25 PM IST