भारत की बादशाहत पाने से सिर्फ एक कदम दूर है मुकेश अंबानी की Reliance Jio
मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपनी लॉन्चिंग के करीब ढाई साल बाद देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) को पीछे छोड़कर भारत की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गई है.
रिलायंस जियो के ग्राहकों की संख्या बढ़कर 30.6 करोड़ हो गई है (फोटो- पीटीआई).
रिलायंस जियो के ग्राहकों की संख्या बढ़कर 30.6 करोड़ हो गई है (फोटो- पीटीआई).
मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपनी लॉन्चिंग के करीब ढाई साल बाद देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) को पीछे छोड़कर भारत की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गई है. रिलायंस जियो अब सिर्फ वोडाफोन-आइडिया (Vodafone-Idea) से पीछे है. गौरतलब है कि रिलायंस जियो से तगड़ी चुनौती का मुकाबला करने के लिए वोडाफोन और आइडिया ने आपस में विलय कर लिया था.
रिलायंस जियो के ग्राहकों की संख्या बढ़कर 30.6 करोड़ हो गई है. दूसरी ओर वोडाफोन-आइडिया के 38.7 करोड़ ग्राहक और एयरटेल के 28.4 करोड़ ग्राहक हैं. रिलायंस जियो ने इस साल 2 मार्च को 30 करोड़ ग्राहक का आंकड़ा पार किया. एयरटेल ने अपने ऑपरेशन के 19वें साल में ये उपलब्धि हासिल की थी, जो मुकाम जियो ने ढाई साल में ही हासिल कर लिया. रिलायंस जियो को सितंबर 2016 में लॉन्च किया गया था.
जेपी मॉर्गन की रिपोर्ट के मुताबिक इस साल के पहले तीन महीने में जियो ने 2.7 करोड़ नए ग्राहक जोड़े. जियो की सस्ती कॉल और डेटा सर्विस के चलते दूसरी दूरसंचार कंपनियों को तगड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ा. इसके चलते एयरटेल और वोडाफोन आइडिया की कमाई पर भी बहुत अधिक असर पड़ा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रिलायंस की डेटा सर्विस बेहद सस्ती है, लेकिन प्रति ग्राहक आय के मामले में रिलायंस जियो एयरटेल और वोडाफोन आइडिया से काफी आगे है. यही वजह है कि जियो का मुनाफा एक साल में चार गुना होकर 2980 करोड़ रुपये हो गया. जेपी मॉर्गन की रिपोर्ट में कहा गया है कि जब तक जियो की ग्राहक संख्या में बढ़ेतरी जारी है, तब तक कीमतों में कमी के आसार नहीं हैं.
02:04 PM IST