CEO की गिरफ्तारी के बाद टेलीग्राम ऐप पर चौकन्नी हुई सरकार,आईटी मंत्रालय ने गृह मंत्रालय से मांगी स्टेट्स रिपोर्ट
टेलीग्राम के प्रमुख पावेल दुरोव को पेरिस में गिरफ्तार किए जाने के बीच सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) मंत्रालय ने गृह मंत्रालय से यह जानकारी मांगी है कि क्या भारत में भी कोई उल्लंघन किया गया है.
त्वरित संदेश सेवा टेलीग्राम के प्रमुख पावेल दुरोव को पेरिस में गिरफ्तार किए जाने के बीच सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) मंत्रालय ने गृह मंत्रालय से यह जानकारी मांगी है कि क्या भारत में भी कोई उल्लंघन किया गया है. सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी. इस मुद्दे पर आईटी मंत्रालय को भेजे गए ईमेल का तत्काल कोई जवाब नहीं मिला. टेलीग्राम के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) दुरोव को पेरिस हवाई अड्डे पर एक गिरफ्तारी वॉरंट की तामील करते हुए हिरासत में लिया गया.
पावेल दुरोव पर हैं ये आरोप, पेरिस-ले बॉर्गेट हवाई अड्डे पर हुए गिरफ्तार
पावेल दुरोव पर आरोप है कि उनके मंच का इस्तेमाल काले धन को सफेद करने और ड्रग तस्करी जैसे अपराधों के लिए किया गया था. रिपोर्टों के मुताबिक, फ्रांस और रूस की दोहरी नागरिकता रखने वाले 39 वर्षीय दुरोव को शनिवार को अजरबैजान से फ्रांस में उतरने के बाद पेरिस-ले बॉर्गेट हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया गया. इस बीच, सूत्रों ने बताया कि फ्रांस के घटनाक्रम को ध्यान में रखते हुए आईटी मंत्रालय ने गृह मंत्रालय से टेलीग्राम के खिलाफ लंबित शिकायतों की जांच करने और संभावित कार्रवाई के बारे में गौर करने को कहा है.
टेलीग्राम को हर जांच में करनी होगी मदद, कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ करना होगा सहयोग
सूत्रों के मुताबिक, आईटी मंत्रालय इस तरह के मामलों में जांच एजेंसी नहीं है और मंत्रालय के तहत गठित सीईआरटी-इन भी साइबर अपराधों पर नहीं बल्कि साइबर सुरक्षा अपराधों पर ध्यान केंद्रित करता है. सूत्रों ने कहा, ‘यहां असली सवाल यह है कि क्या कोई शिकायत है, क्या भारत में भी ऐसी ही स्थिति है, और स्थिति क्या है, और क्या कार्रवाई की जरूरत है.’ यह पूछे जाने पर कि एक मैसेजिंग ऐप होने के नाते क्या टेलीग्राम सुरक्षित पनाहगाह प्रावधान का हवाला दे सकता , सूत्रों ने कहा कि उस स्थिति में उन्हें कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ सहयोग करना होगा, जरूरी होने पर जानकारी देनी होगी और किसी भी जांच में मदद करनी होगी.
TRENDING NOW
मिड कैप इंफ्रा कंपनी को मिला 1391 करोड़ रुपए का ऑर्डर, NHAI ने दी हरी झंडी, बाजार खुलने के बाद शेयर पर रखें नजर
PAN 2.0 FAQs: मिल ही गए नए डिजिटल पैन कार्ड को लेकर आपके मन में चल रहे सवालों के जवाब, CBDT ने खुद बताया
टेलीग्राम की बात करें तो वर्तमान में इसके दुनिया भर में 700 मिलियन से अधिक मंथली यूजर्स हैं.प्लेस्टोर के मुताबिक टेलीग्राम ऐप के एक बिलियन से ज्यादा डाउनलोड्स और 41.4 मिलियन रिव्यू के साथ 4.2 स्टार रेटिंग्स हैं.
09:05 PM IST