WhatsApp के अलावा ये ऐप्स भी हैं बड़े काम के! फुल प्राइवेसी के साथ कर सकते हैं चैटिंग
अगर आपका WhatsApp डाउन हो गया है या आप इससे बोर हो चुके हैं तो आप WhatsApp की तरह ही एंड टू एंड इनक्रिप्शन की सुविधा वाले मैसेजिंग ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. इनमें टेलीग्राम, फेसबुक मैसेंजर आई-मैसेज शामिल हैं.
WhatsApp दुनियाभर में इस्तेमाल किया जाने वाला सबसे पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है. आज हर कोई मैसेज करने के लिए WhatsApp का इस्तेमाल कर रहे हैं. लेकिन कई बार हम देखते हैं कि WhatsApp का सर्वर डाउन हो जाता है और घंटों तक हम उसका यूज नहीं कर पाते हैं. ऐसे में कई जरूरी काम रुक जाते हैं. आपको किसी भी रुकावट का सामना न करना पड़े इसके लिए हम आपको WhatsApp के विकल्प बताएंगे. जो पूरी तरह से सेफ हैं.
1. Telegram
वॉट्सऐप के बाद सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले ऐप्स में से एक टेलीग्राम ऐप्स भी है. टेलीग्राम के काफी फीचर्स वॉट्सऐप के जैसे हैं, लेकिन दोनों का यूजर इंटरफेस काफी अलग है. टेलीग्राम में एंड टू एंड इनक्रिप्शन की सुविधा बाई डिफॉल्ट नहीं दी गई है. इसमें ऑटोमैटिक डिलीट होने वाले मैसेज भी मिलता है.
2. iMessage
आईफोन यूजर्स अगर वॉट्सऐप की जगह दूसरा मैसेजिंग ऐप खोज रहे हैं तो आईमैसेज एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है. आईमैसेज को लेकर कंपनी का दावा है कि यह एक बेस्ट और सेफ मैसेजिंग ऐप है. इसे आईफोन और मैक यूजर्स इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आपका इंटरनेट कनेक्शन खराब है, तो iMessage आपके मैसेज को ऑफलाइन SMS के रूप में भी भेज सकता है.
3. Snapchat
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आजकल का यूथ Snapchat का इस्तेमाल तेजी से कर रहा है. देखा जाए तो, Snapchat सिर्फ मैसेजिंग ऐप नहीं है बल्कि इसमें अलग-अलग फिल्टर्स का इस्तेमाल कर फोटो और वीडियो भी बना सकते हैं. काफी लोग इसे मैसेजिंग ऐप के तौर पर इस्तेमाल करते हैं. इसमें कई खास फीचर्स मिलते हैं. स्नैपचेट में चैट के साथ आप अपने दोस्तों की लोकेशन भी जान सकते हैं.
4. Skype
स्काइप माइक्रोसॉफ्ट की ओर से शुरू की गई टेक्नोलॉजी है. मुफ्त वीडियो और वॉयस वन-टू-वन और ग्रुप कॉल करने, इंस्टेंट मैसेज भेजने और स्काइप पर अन्य लोगों के साथ फ़ाइलें साझा करने के लिए स्काइप का उपयोग करते हैं. आप अपने मोबाइल, कंप्यूटर या टैबलेट पर जो भी आपके लिए सबसे अच्छा काम करता है उस पर स्काइप का उपयोग कर सकते हैं. स्काइप डाउनलोड करने के लिए निःशुल्क और उपयोग में आसान है.
5. Facebook/Instagram Messenger
आप Instagram या Facebook Messenger का इस्तेमाल कर रहे होंगे, जो कि मेटा के दूसरे प्रोडक्ट हैं. फेसबुक मैसेंजर एक और विकल्प है, जिसे अब वाट्सऐप के बजाय इस्तेमाल किया जा सकता है. फेसबुक ने यूजर्स की जरूरतों को पूरा करने के लिए अपने चैट के स्पेशल हिस्सों में ग्राफिक रिएक्शन और यहां तक कि एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन जैसे फीचर को भी ऐड किया है.
04:58 PM IST