सोचा नहीं होगा ऐसा होगा iPhone 16 का कैमरा और प्रोसेसर, लॉन्च से पहले जानिए उसकी खासियत?
iPhone 16 Leak Specifications: एप्पल इस साल iPhone 16 लॉन्च कर सकती है. जानिए लॉन्च से पहले लीक हुए फीचर्स. स्टोरी में देखिए बैटरी, कैमरा, डिज़ाइन और प्रोसेसर की जानकारी.
Apple हर साल iPhone की लेटेस्ट सीरीज लॉन्च करता है. पिछले साल कंपनी ने iPhone 15 सीरीज लॉन्च की थी. इस साल कंपनी iPhone 16 लॉन्च कर सकती है. ऐसी चर्चा है कि कंपनी इस सीरीज को सितंबर-अक्तूबर के बीच लॉन्च कर सकती है. लॉन्च से पहले ही फोन से जुड़ी लीक्स सामने आ गई हैं. चर्चा है कि iPhone 16 में तगड़ा कैमरा और प्रोसेसर मिल सकता है. आइए जानते हैं स्पेसिफिकेशंस और कीमत.
1. कैमरा: प्रोफेशनल फोटोग्राफी का एक्सपीरियंस
iPhone 16 के कैमरा सेटअप में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. लीक हुई जानकारी के अनुसार, iPhone 16 Pro मॉडल्स में अपग्रेडेड 48MP Ultra Wide लेंस मिल सकता है, जो ज्यादा से ज्यादा अच्छी क्वालिटी डिलीवर कर तगड़े शॉट्स क्लिक कर पाएगा. इसके अलावा, अल्ट्रा-वाइड और टेलीफोटो लेंस भी होंगे, जो आपको प्रोफेशनल फोटोग्राफी का एक्सपीरियंस देंगे. नाइट मोड और डीप फ्यूजन टेक्नोलॉजी के साथ, लो-लाइट फोटोग्राफी भी बेहतर होगी.
2. प्रोसेसर: तेज और पावरफुल परफॉर्मेंस
iPhone 16 में A18 बायोनिक चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो 3nm आर्किटेक्चर पर आधारित होगा. यह चिपसेट पहले के मुकाबले ज्यादा तेज और पावरफुल होगा, जिससे गेमिंग और मल्टीटास्किंग का अनुभव और भी स्मूथ होगा. इसके साथ ही, यह बैटरी लाइफ को भी बेहतर बनाएगा.
3. iPhone 16 कलर ऑप्शंस
TRENDING NOW
Tata Motors, Asia Paints में तिमाही नतीजों के बाद कहां बन रहा है कमाई का मौका! Anil Singhvi ने दिया टारगेट
इंट्राडे में हो सकती है बंपर कमाई! तुरंत खरीद लें ये 2 शेयर और इस स्टॉक को बेच दें, नोट कर लें टारगेट और SL
iPhone 16 को कई नए और आकर्षक कलर ऑप्शंस के साथ उतारा जा सकता है. मिडनाइट ब्लू, सैंडस्टोन, शैम्पेन गोल्ड.
4. बैटरी: लंबे समय तक चलेगा फोन
लीक हुई जानकारी के अनुसार, iPhone 16 में 3,561mAh, iPhone 16 Plus में 4,006mAh और iPhone 16 Pro Max में 4,676mAh बैटरी मिल सकती है. यह बैटरी फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. इसके अलावा, इसमें बैटरी सेविंग मोड भी होगा, जो बैटरी लाइफ को और बढ़ाएगा.
5. डिज़ाइन: स्लिम और स्टाइलिश
iPhone 16 का डिज़ाइन भी खास होगा. इसमें स्लिम बॉडी और कर्व्ड एजेस होंगे, जो इसे स्टाइलिश और प्रीमियम लुक देंगे. लीक हुए रेंडर्स के अनुसार, इसमें एल्यूमिनियम और ग्लास का कॉम्बिनेशन होगा, जो इसे मजबूत और आकर्षक बनाएगा.
6. iPhone 16 के अन्य फीचर्स
iPhone 16 में 5G कनेक्टिविटी, Wi-Fi 6E सपोर्ट, और iOS 18 का नया वर्जन होगा. इसके अलावा, इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस आईडी की भी सुविधा हो सकती है.
iPhone 16 के ये लीक हुए फीचर्स बताते हैं कि अपकमिंग iPhone बेहद ही खास होने वाला है. कैमरा, प्रोसेसर, बैटरी और डिज़ाइन के मामले में यह फोन एक नया बेंचमार्क सेट कर सकता है. अगर आप भी iPhone के फैन हैं, तो इसके लॉन्च का बेसब्री से इंतजार करें और इस नई तकनीक का एक्सपीरियंस लेने के लिए तैयार रहें.
07:14 PM IST