iPhone 16 leak: कितने का होगा नया आईफोन, कितने मॉडल आएंगे? और क्या मिलेगा- जानिए सबकुछ
iPhone 16 leak: आईफोन को लेकर लॉन्च से पहले ही काफी लीक्स आने शुरू हो गए हैं. अपकमिंग iPhone 16 Series की कितनी होगी कीमत, कितने होंगे मॉड्लस. जानिए सबकुछ.
iPhone 16 leak: एप्पल के अपकमिंग iPhone 16 का लोगों को बेसब्री से इंतजार है. iPhone 15 सीरीज ने यूजर्स को अपने नए अपडेट्स, डिजाइन, लुक और स्पेसिफिकेशंस के साथ सरप्राइज किया. जैसे कि टाइटेनियम बॉडी, A17 Bionic चिपसेट, एक्शन बटन, Dynamic Island, Type-C पोर्ट. इन सब के बाद अब iPhone 16 में कुछ इससे भी तगड़ा देखने को मिल सकता है. क्या होगा iPhone 16 में खास, कैसे दिखेगा, कितने मॉडल्स आएंगे और क्या मिलेगा, जानिए सबकुछ.
क्या होगा इस बार खास?
- इस बार बेस मॉडल्स में 6.3 इंच की बड़ी और 6.9 इंच की Pro मॉडल्स में डिस्प्ले मिल सकती है.
- अपकमिंग iPhone 16 सीरीज में नया 'Capture Button' मिल सकता है.
- Action button को कंपनी इस बार सभी मॉडल्स में जोड़ सकती है.
- वहीं मॉडल्स में तगड़ा और फास्ट A-series चिपसेट मिल सकता है.
- स्टैंडर्ड मॉडल्स में वर्टिकल कैमरा लेंस मिल सकते हैं.
- Wi-Fi 7 की मिल सकती है कनेक्टिविटी.
कितनी होगी कीमत
iPhone 16 की कीमत की अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी तो सामने नहीं आई है, लेकिन पिछली सीरीजों के अनुसार, इसकी कीमत 70,000 रुपये से शुरू हो सकती है.
iPhone 16 Pro मॉडल्स में मिलेंगे 2 Action Button
iPhone 15 Pro मॉडल्स में सिर्फ एक ही Action Button था. लेकिन अब iPhone 16 लाइनअप में Capture Button भी जोड़ा जा सकता है, जिससे फोटोज क्लिक करने के साथ-साथ वीडियोज भी बनाई जा सकते हैं. Capture Button शटर बटन की तरह काम करेगा, जैसे डिजिटल कैमरा में होता है.
मॉडल्स
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
हर बार की तरफ कंपनी इस बार भी iPhone 16 के 4 मॉडल्स मार्केट में उतार सकती है. इनमें बेस, प्लस, प्रो और प्रो मैक्स शामिल हो सकते हैं. इस बार इन मॉडल्स में बेहतर बैटरी बैकअप, प्रोसेसर मिल सकता है.
कैमरा फीचर्स
iPhone 16 मॉडल्स में कंपनी वर्टिकल कैमरा जोड़ सकती है. एप्पल के iPhone 16 Pro मॉडल में Tetraprism 5x ऑप्टिकल जूम मिल सकता है.
फिलहाल Apple ने iPhone 16 से जुड़ी कोई भी डीटेल्स शेयर नहीं की है. ऊपर बताए गए सभी स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स और कीमत लीक्स हैं.
04:17 PM IST