iPhone 15 Series Sale Start Date: अभी से करें Order! प्रीबुकिंग के लिए फॉलो करें ये डीटेल्स
iPhone 15 सीरीज लॉन्च के बाद यूजर्स इसकी प्री बुकिंग कर सकते है. 15 सितंबर से प्री बुकिंग और 22 सितंबर से इसे परचेज कर सकते हैं. चलिए जान लेते हैं कैसे होगी प्री बुकिंग.
iPhone 15 Series Sale Start Date: लंबे इंतजार के बाद एप्पल ने Wonderlust Event 2023 के जरिए iPhone 15 Series को लॉन्च कर दिया है. अब भारतीय यूजर्स इसे जल्द ही खरीद सकते हैं. बता दें कि आईफोन की इस सीरीज में iPhone 15, IPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro, iPhone Pro Plus ये चार मॉडल शामिल हैं. यूजर्स इसकी प्री बुकिंग 15 सितंबर से कर सकते हैं और मार्केट से खरीदने के लिए 22 सितंबर से अवेलेबल होगा. चलिए आपको बता देते हैं प्री बुकिंग की क्या है पूरी प्रोसेस.
भारत में iPhone 15 Series की इतनी होगी कीमत
सीरीज का iPhone 15 Pro भारत में 1,34,900 रुपये में मिलेगा, इस मॉडल की खास बात ये है की 128GB+256GB+512GB और 1TB की स्टोरेज मिल जाती है. वहीं iPhone Pro Max की कीमत 1,59,900 रुपये है और इसमें 256GB+512GB और 1TB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है. इसके अलावा iPhone 15 और iPhone 15 Plus 128GB, 256GB और 512GB के साथ 79,000 रुपये और 89,900 रुपये में इंडियन मार्केट में अवेलेबल होंगे.
iPhone 15 Series के ये हैं फीचर्स
iPhone 15 और iPhone 15 Plus में यूजर्स को 48MP कैमरे के साथ A16 Bionic चिपसेट भी मिला है, साथ ही बेहतर बैटरी बैकअप भी मिलेगा. वहीं iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में नया टेलीफोटो कैमरा मिलेगा जो केवल आईफोन प्रो मैक्स में अवेलेबल होगा.
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
कैसे कर सकते हैं Pre-Booking
आईफोन की प्री बुकिंग के लिए यूजर्स को बस इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
- iPhone की वेबसाइट पर जाकर Top Menu में जाएं.
- ड्रॉप-डाउन से iPhone 15 या iPhone 15 Pro को सेलेक्ट कर लीजिए.
- इसके बाद iPhone Prices को देख लें और फिर पसंदीदा मॉडल चुन लें, बता दें की अगर आपने iPhone 15 पर क्लिक किया है, तो आपको ऑप्शन में iPhone 15 और iPhone 15 Plus मिलेंगे, और अगर iPhone 15 Pro को सिलेक्ट किया है तो आपको iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max मिल जाएंगे.
- इसके बाद पसंदीदा कलर चुन लें और No-trade in ऑप्शन को चूज करें.
- अगर आप Accidental Damage Protection चाहते हैं तो Apple Care+ पर और अगर नहीं तो Applecare + Coverage को चुन लें.
- लास्ट में आप पेमेंट का ऑप्शन चुन लें.
- Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:25 PM IST