Apple WWDC 2022: M2 chip के साथ New MacBook Air, 13-inch MacBook Pro हुआ पेश, iOS 16 समेत कई बड़े अपडेट्स भी हुए अनाउंस
live Updates
Apple WWDC 2022 Updates: एप्पल आज अपने WWDC 2022 लाइव इवेंट में यूजर्स के लिए बहुत कुछ लेकर आया. इस इवेंट में कंपनी ने iOS16 OS के साथ-साथ कई खास चीज़ों को पेश किया है. इवेंट में WatchOS 9, iPadOS 16, macOS Ventura, MacBook Air 2022, MacBook Pro, iOS 16 से लेकर बहुत कुछ लॉन्च किया गया है. साथ ही कुछ ऐसे इंट्रस्टिंग फीचर्स पेश किए हैं, जिसे इस्तेमाल कर आप काफी एंजॉय करने वाले हैं. ये इंट्रस्टिंग होने के साथ-साथ काफी मददगार भी हैं.
iPad 16 हुई अनाउंस, मिलेगा फ्रीफॉर्म प्लेटफार्म
Apple ने अपने आइपैड के लिए अपडेटेड iPadOS को पेश किया है. ऐपल ने फ्रीफॉर्म नामक एक प्लेटफार्म की घोषणा की है, जो कई यूजर्स को फाइलों को शेयर करने में मदद करता है. यह इस साल के अंत में ये iPadOS 16, iOS 16 और macOS वेंचुरा पर उपलब्ध होगा.
macOS Ventura में पासवर्ड की जगह पर मिलेगी Passkey
Apple ने पुराने पासवर्ड के ऑप्शन के रूप में PassKeys की अनाउंसमेंट की है. वो यूजर्स बायोमेट्रिक डाटा का इस्तेमाल करते हैं, जिसमें पासवर्ड के रूप में FaceID और TouchID शामिल हैं. Apple का कहना है कि PassKeys को फिश या लीक नहीं किया जा सकता है और वो iCloud किचेन की वजह से सेफ हैं. यह फीचर Mac, MacBooks, iPhones, iPads और Apple TV में उपलब्ध होगा.
एप्पल macOS Ventura की घोषणा की
एप्पल ने Mac के लिए नया अपडेट पेश किया है. इसे macOS Ventura नाम दिया गया है.
MacBook Air की इतनी होगी कीमत
MacBook Air M1 की कीमत 999 डॉलर है. जबकि MacBook Air M2 की कीमत 1199 डॉलर रखी गई है. जबकि MacBook Pro M2 की कमत 1299 डॉलर है.
नए Mac Book Air का ऐलान कर दिया गया है, जो कि M2 चिपसेट बेस्ट होगा. इसमें लिक्विड रेटीना डिस्प्ले सपोर्ट दिया गया है. इसमें 13.6 इंच डिस्प्ले दी गई है. डिस्प्ले पहले से 25 फीसदी ज्यादा ब्राइट है. इसमें 1 बिलियन कलर दिए गए हैं. इसमें 1080 पिक्सल कैमरा दिया गया है. Macbook Air Silver, gold, space gray midnight कलर्स में मिलेगा.
मैकबुक एयर के साथ आ रहा है M2
Apple ने पुष्टि की है कि M2 प्रोसेसर के साथ एक नया मैकबुक एयर आ रहा है.
एप्पल सिलिकन M2 चिप हुआ पेश
एप्पल सिलिकन की नई जरनेशन M2 का ऐलान किया गया है. इस चिपसेट में पावर इफिशिएंट परफॉर्मेंस के लिए तैयार किया गया है. इममें 20 बिलियन ट्रांजिस्टर का इस्तेमाल किया गया है. इममें M1 के मुकाबले 50 फीसदी ज्यादा बैंडविड्थ हैं. इसमें 8 कोर सीपीयू, 4 हाई परफॉर्मेंस कोर दिए गए हैं.
एप्पल Watch OS 9 अपडेट
एप्पल वॉच कई नए फीचर्स के साथ लैस होगा. Watch OS 9 में रनिंग की एकदम सटीक डीटेल मिलेगी इसके लिए मशीन लर्निंग का इस्तेमाल किया गया है. एप्पल वॉच में रनिंग के दौरान सटीक हर्ट रेट की जानाकीर मिलेगी. आईफोन यूजर्स के लिए इनबिल्ट फिटनेस ऐप दिया जाएगा. Watch OS 9 में स्लीप स्टेज की जानकारी मिलेगी. इसमें मशीन लर्निंग की मदद स्लीप स्टेज की जानकारी मिलेगी कि आखिर आप कब अच्छी नींद में सो रहे थे. Watch OS 9 में AFib History मिलेगी.
इसमें एक्सरसाइज मिट, स्लीप और हर्ट रेट की जानकारी दी जाएगी. Watch OS 9 में मेडेकेशन फीचर दिया जाएगा. इसमें कई दवा खाने को लेकर रिमांडर मिलेगा. इसमें सेट कर पाएंगे कि आखिर कब आपको कौन सी दवा खानी है. वही अगर आपने एल्कोहल पी रखी है, तो वॉच आपको दवा ना खाने की सलाह देगी.
ऐप्पल होम ऐप में मिलेगा नया अपडेट
ऐपल ने स्मार्ट होम प्रोडक्ट के कनेक्टेड इकोसिस्टम को मैनेज करने के लिए एक नया हब पेश किया है. ऐसे ही एक फ्रेमवर्क को मैटर कहा जाता है. यह यूजर्स को स्मार्ट होम एक्सेसरीज़ से कनेक्ट करने में मदद करता है. Apple आपके सभी कनेक्टेड डिवाइस से सभी डाटा को कंट्रोल करने के लिए नया होम ऐप पेश कर रहा है जिसमें कैमरा, लाइट सुरक्षा और बहुत कुछ शामिल है. इसके अलावा यह मल्टी कैमरा व्यू का ऑप्शन भी देता है.
ऐपल मैप्स में अपडेट
आपकी ट्रेवलिंग को और इंट्रस्टिंग बनाने के लिए Apple मैप्स को ज्यादा 3D डिटेल्स के साथ नए फीचर्स मिल रहे हैं. आप ऐप पर 16 स्टॉप सेट कर पाएंगे. स्टॉप जोड़ने के लिए आप सिरी का भी उपयोग कर सकते हैं. नया लुकअराउंड फीचर यूजर्स को इमर्सिव एक्सीपिरियंस देने के लिए ऐपल मैप्स पर हाई रेज़ॉल्यूशन इमेज को देखने पाएंगे.
ऐपल कार प्ले में मिलेंगे ये अपडेट
कार में ऐपल कार प्ले का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी हैं, क्योंकि नए अपडेट में ऐपल मैप, फोन, म्यूजिक, पॉकॉस्ट के अलावा माय होम, कार टेंपेरेचर, फ्यूल इकोनॉमी, स्पीड और लाइव स्पीड कार डिटेल मिलेगी. ऐपल प्ले में कई डॉयल और लेआउट दिए जाएंगे. जिसे यूजर्स अपने हिसाब से वॉच को सेलेक्ट कर पाएंगे.
मार्ट होम कनेक्टेड फीचर भी है ios 16 में शामिल
iOS 16 में स्मार्ट होम कनेक्टेड फीचर matter दिया गया है. इसमें कनेक्टिविटी के साथ शानदार प्राइवेसी सपोर्ट मिलेगा. matter में पर्सनल डेटा को सुरक्षित रखने का काम किया जाएगा. इसकी मदद से घर की लाइट, पंसा, एसी स्पीकर, टीवी को फोन से कंट्रोल कर पाएंगे. साथ ही घर के दरवाजे को लेकर कर पाएंगे. इसके अलावा घर में लगे सिक्योरिटी कैमरे को फोन से कंट्रोल कर पाएंगे.
icloud शेयर्ड फोटो लाइब्रेरी फीचर
इस बार icloud शेयर्ड फोटो लाइब्रेरी नाम का नया फीचर रोलआउट हुआ है. यह एक नई तरह की icloud लाइब्रेरी है, जिसे मैक्सीमम 6 लोगों के साथ शेयर किया जा सकता है. इसमें स्मार्ट अपलोड फिल्टर, कैमरे में एक नया बटन है, जो तुरंत shared लाइब्रेरी में तस्वीरें भेजता हैं जैसे फीचर्स शामिल हैं.
पर्सनल सेफ्टी फीचर ऐसे करेगा काम
iOS 16 में पर्सनल सेफ्टी का फीचर दिया गया है. इसमें लोकेशन शेयर, प्राइवेसी परमिशन को शेयर करने से रोक सकते हैं.
लॉकस्क्रीन में मिलेंगे ये लेटेस्ट अपडेट्स
फोकस मोड भी लॉक स्क्रीन तक expand होता है. इसका मतलब है कि यूजर्स लॉक स्क्रीन वॉलपेपर और विजेट्स को अपने फोकस मोड से मैच कर सकते हैं. फोकस फिल्टर ऐप्स के साथ काम कर सकते हैं. इसका मतलब है कि यूजर्स सफारी में content को फ़िल्टर कर सकते हैं. messages, कैलेंडर, मेल फ़िल्टर कर सकते हैं. Apple Messages को एक Edit बटन मिल रहा है, Twitter से भी पहले Apple ने आपको यह फीचर दिया है. यूजर्स को एक Message भेजकर undo करने का ऑप्शन भी मिलता है.