iPhone 15 Series Sale in India: 15 Series आते ही छाई! सेल शुरू, 17 घंटों से लाइन में लगे लोग
iPhone 15 Sale in India: एपल के भारत में दो स्टोर हैं- एक मुबंई के BKC में और दूसरा दिल्ली के सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल में. इन लोकेशनों पर लोग घंटों से लाइन लगाकर खड़े हैं.
iPhone 15 के लिए लगी लाइन. (Image: ANI)
iPhone 15 के लिए लगी लाइन. (Image: ANI)
iPhone 15 Sale in India: Apple की नई iPhone 15 Series की आज से भारत में सेल शुरू हो गई है. ऑफलाइन स्टोर्स पर घंटों पहले से भीड़ लग रही है. एपल के भारत में दो स्टोर हैं- एक मुबंई के BKC में और दूसरा दिल्ली के सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल में. इन लोकेशनों पर लोग घंटों से खड़े हैं लाइन लगाकर ताकि उन्हें आईफोन की नई सीरीज को हाथ लगाने का मौका मिले.
#WATCH | Apple's iPhone 15 series to go on sale in India from today. Visuals from the country’s second Apple Store at Delhi's Select Citywalk Mall in Saket. pic.twitter.com/1DvrZTYjsW
— ANI (@ANI) September 22, 2023
मुंबई के BKC स्टोर पर एक शख्स ने बताया कि वो स्टोर पर गुरुवार की शाम 3 बजे से खड़ा है और उसने भारत के पहले एपल स्टोर से पहला आईफोन लेने के लिए 17 घंटों तक लाइन में इंतजार किया. ऊपर ये शख्स अहमदाबाद से आया था. आईफोन के नए सीरीज की दीवानगी ऐसी है. बहुत सारे लोग नया आईफोन खरीदने दूसरे-दूसरे शहरों से दिल्ली-मुंबई जा रहे हैं. कुछ कस्टमर बेंगलुरु से मुंबई आए थे, बस आईफोन के लिए.
#WATCH | A customer outside the Apple store at Mumbai's BKC says, "I have been here since 3 p.m. yesterday. I waited in the queue for 17 hours to get the first iPhone at India's first Apple store. I have come from Ahmedabad..."
— ANI (@ANI) September 22, 2023
Another customer, Vivek from Bengaluru says, "...I… https://t.co/0deAz5JkCH pic.twitter.com/YE6m5cufC2
सेल पर मिल रहे ऑफर्स
Apple ने हाल ही में इंडियन मार्केट में अपनी iPhone 15 Series लॉन्च की है. इस सीरीज में 4 नए मॉडल्स शामिल हैं, iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max. एचडीएफसी बैंक कार्ड का इस्तेमाल करने पर कस्टमर को आईफोन 15 प्रो और प्रो मैक्स पर 6,000 रुपये, आईफोन 15 और 15 प्लस पर 5,000 रुपये, आईफोन 14 और 14 प्लस पर 4,000 रुपये, आईफोन 13 पर 3,000 रुपये और आईफोन एसई पर 2,000 रुपये की बचत होगी. आपको कुछ खास बैंकों से 3 या 6 महीने की नो कॉस्ट ईएमआई का ऑफर भी देख सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:28 AM IST