Apple के पहले रीटेल स्टोर में ऐसा क्या है खास? क्या फ्री में यूज कर सकेंगे प्रोडक्ट्स और Wi-fi? जानें हर सवाल का जवाब
Apple First Store in India: इस स्टोर में कस्टमर्स को फ्री में प्रोडक्ट और Wifi को यूज करने की सुविधा मिलेगी. साथ ही कई ऐसे सेशंस दिए जाएंगे, जिसमें कस्टमर्स फोटोग्राफी सीखने के अलावा कई एक्टिविटीज कर पाएंगे.
Apple First Store in India: Apple ने इंडियन मार्केट में अपना पहला रीटेल स्टोर (Apple store in India) ओपन कर दिया है. भारत में इसे मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्पलेक्स (BKC) में खोला गया है. (Apple first store in India) इस पहले स्टोर का दरवाजा CEO टिम कुक ने खोला. इस स्टोर के लिए काफी लोग एक्साइटेड हैं, ये सुनने के लिए कि इसमें ऐसा क्या खास है. बता दें इस स्टोर में कस्टमर्स को फ्री में प्रोडक्ट और Wifi को यूज करने की सुविधा मिलेगी. साथ ही कई ऐसे सेशंस दिए जाएंगे, जिसमें कस्टमर्स फोटोग्राफी सीख सकते हैं साथ ही प्रोडक्ट्स को कैसे यूज करना है, वो सभी सेशंस दिए जाएंगे. आइए जानते हैं इस स्टोर से जुड़ी खासियत.
25 साल बाद मिला मौका
भारत में एप्पल को अपने स्टोर को ओपन करने के लिए 25 साल का इंतजार करना पड़ा था. इसके लिए एप्पल को भारत की रेगुलेटरी गाइडलाइंस एप्पल को सिंगल-ब्रांड रिटेल स्टोर को ओपन करने की मंजूरी नहीं दे रही थी. अब तक कंपनी इंडिया में अपने थर्ड पार्टी पार्टनर्स Imagine और Future World के जरिए इंडियन मार्केट में डिवाइसेस को सेल कर रही थी. लेकिन अब यानि आज से इंडिया में कंपनी अपने डिवाइसेस की मैन्यूफेक्चरिंग से लेकर रीटेल बिजनेस को भी मैनेज कर सकेगा.
फ्री में कर पाएंगे Apple के इन प्रोडक्ट्स का यूज
एप्पल के प्रोडक्ट्स की पॉपुलैरिटी कितनी है ये तो सभी जानते हैं. लेकिन इसका इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को पहले इन डिवाइसेस को खरीदना पड़ता था. पर अब यूजर्स को इसे खरीदने से पहले एक्सपीरियंस करने का मौका मिलेगा. बता दें, यूजर्स एप्पल स्टोर में जितनी देर रुक कर iPhone, MacBook का इस्तेमाल करना चाहते हैं, वो कर सकते हैं. इसके लिए उनकी मदद एप्पल के कर्मचारी करेंगे, जो कि फ्री ऑफ कॉस्ट होगा.
पेपरलैस काउंटर
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
अब तक यूजर्स जब भी एप्पल के डिवाइसेस खरीदते थे, तो उन्हें उसका बिल हार्ड कॉपी में मिलता था. लेकिन भारत में ओपन होने वाले दोनों स्टोर्स पेपरलैस होंगे. यूजर्स को यहां कैश की बजाय डिजिटल पेमेंट करनी होगी, जिसका बिन उन्हें हार्ड कॉपी में नहीं बल्कि ई-मेल के जरिए मिलेगा.
फ्री में मिलेगी Wi-Fi की सुविधा
Apple स्टोर में यूजर्स फ्री में Wi-Fi की सुविधा ले सकते हैं. स्टोर में एप्पल की डिवाइस को यूज करने के लिए उन्हें फ्री में वाई-फाई की सुविधा मिलेगी. इसी के साथ अगर कस्टमर के हाथ डिवाइस यूज करने वक्त टूट जाती है, तो एप्पल उनसे कोई चार्ज नहीं लेगा. इसके अलावा एप्पल इकोसिस्टम में ढालने के लिए इन स्टोर्स में एप्पल जीनियस बैठाए गए हैं, जो यूजर्स को एप्पल के डिवाइस को यूज करने में उनकी हैल्प करेंगे.
10 लाख लोगों को नौकरी देगा एप्पल
Apple CEO Tim Cook ने दावा किया है कि वो अपने डेवलपर नेटवर्क के जरिए देश में 1 मिलियन यानि 10 लाख जॉब्स को सपोर्ट करेंगे. कंपनी ओन्ड-स्टोर होने की वजह से भारतीय ग्राहकों को भी भारत में बने मेड-इन-इंडिया iPhones खरीदने का मौका मिलेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:07 PM IST