Apple को इस हफ्ते इंडिया में पूरे 25 साल होने जा रहे हैं. ऐसे में Apple के CEO Tim Cook ने भारत को तोहफा दिया है. आज 18 अप्रैल को भारत में Apple का पहला ऑफिशियल स्टोर खुला है. मुंबई में कंपनी के सीईओ Tim Cook ने इस स्टोर की ग्रैंड ओपनिंग कर दी है. इस स्टोर को लेकर खुद टिम कुक भी काफी एक्साइटेड दिखे. भारत आने के बाद उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर मुंबई BKC एप्पल स्टोर के स्टाफ के साथ एक तस्वीर पोस्ट की. इसके अलावा Apple सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल साकेत, नई दिल्ली में अपना दूसरा रीटेल स्टोर भी ओपन कर रहा है. दूसरा स्टोर 20 अप्रैल से ग्राहकों के लिए खुलेगा.
18 Apr, 2023
12:57 PM
Apple BKC में आपको 100 से ज्यादा टीम मेम्बर्स मिलेंगे जो 20 से ज्यादा भाषाएं बोल सकेंगे. नई दिल्ली स्टोर की ओपनिंग 20 अप्रैल को सुबह 10 बजे सलेक्ट सिटी वॉक मॉल साकेत में होगी. हालांकि उसमें टिम कुक शामिल होंगे या नहीं, ये अभी कन्फर्म नहीं हुआ है.
18 Apr, 2023
12:57 PM
इस स्टोर को 42 लाख रुपए के मासिक किराए पर 133 महीने के लीज पर लिया गया है, जिसे 60 महीने के लिए और बढ़ाया जा सकता है.
18 Apr, 2023
12:57 PM
मुंबई का Apple BKC दुनिया में मौजूद मोस्ट-एनर्जी एफिशियंट एप्पल स्टोर है, जहां डेडीकेटेड सोलर पैनल्स लगाए गए हैं और इस स्टोर को चलाने में फॉजिस फ्यूल्स का शून्य इस्तेमाल होगा यानी फॉजिस फ्यूल्स का कोई काम ही नहीं. पूरा स्टोर 100% रिन्यूएबल एनर्जी से चलेगा.
18 Apr, 2023
12:44 PM
बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में शुरू हुआ ये स्टोर 20,000 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है. इसे मुंबई के जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में खोला गया है. इस स्टोर के जरिए पूरे मुंबई और अन्य शहरों तक कंपनी अपनी पहुंच बढ़ाएगी.
By accepting cookies, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.