IMC 2023: PM मोदी बोले- 'हमें गर्व है दुनिया मेड इन इंडिया फोन इस्तेमाल कर रही है, 6G में भी दुनिया को लीड करेगा भारत'
IMC 2023: इस कार्यक्रम के दौरान PM Modi देशभर में शैक्षणिक संस्थानों को 100 '5G यूज केस लैब्स' प्रदान करेंगे. भारतीय मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) एशिया का सबसे बड़ा दूरसंचार, मीडिया और प्रौद्योगिकी मंच है
IMC 2023: प्रगति मैदान के भारत मंडपम में 7वें इंडिया मोबाइल कांग्रेस (2023) की शुरुआत हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन कर दिया है. इस कार्यक्रम के दौरान PM Modi देशभर में शैक्षणिक संस्थानों को 100 '5G यूज केस लैब्स' प्रदान करेंगे. भारतीय मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) एशिया का सबसे बड़ा दूरसंचार, मीडिया और प्रौद्योगिकी मंच है, जो 27 से 29 अक्टूबर, 2023 तक आयोजित होगा. यह आयोजन दूरसंचार और प्रौद्योगिकी में भारत की अविश्वसनीय प्रगति को रेखांकित करने, महत्वपूर्ण घोषणाएँ करने तथा स्टार्ट-अप को अपने नए प्रोडक्ट्स और समाधानों को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करेगा.
5G की सफलता - PM Modi
PM Modi ने कहा कि भारत में पिछसे एक साल में मीडियम मोबाइल ब्रॉडबैंड की स्पीड करीब 3 गुना बढ़ गई है. मोबाइल ब्रॉडबैंड के मामले में भारत एक समय था 118 से हम वहां पर अटके पड़े थे. आज 43 पोजिशन पर पहुंच गए हैं. हम न केवल 5G का विस्तार कर रहे हैं. बल्कि 6G के क्षेत्र में भी लीडर बनने की दिशा में बढ़ रहे हैं.
सभी तक टेक्नोलॉजी पहुंचाने का प्रयास- PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत में संसाधनों का सभी को फायदा मिले. सभी को सम्मान जनक जीवन मिले और सभी तक टेक्नोलॉजी का फायदा मिले. इस दिशा में हम काम कर रहे हैं. मेरे लिए यही सबसे बड़ा सामाजिक न्याय है.
यहां देखें LIVE क्या बोले PM Modi
टेक्नोलॉजी में तेज़ी से बदलाव के चलते हम कहते हैं...The future is here and NOW. आने वाला समय बिलकुल ही अलग होने जा रहा है और युवा इसको लीड कर रहा है. पिछले साल हम यहां 5G rollout के लिए इकट्ठा हुए थे और दुनिया हमें हैरत से देख रही थी. हम रोलआउट से रीच आउट फेज में पहुंचे.
PM Modi ने ली चुटकी
हमारे यहां 2G के समय क्या हुआ था इसका वर्णन नहीं करूंगा. हमने 5G का विस्तार किया, लेकिन एक भी दाग नहीं लगा. कल 6G में भारत दुनिया को लीड करेगा.
पीएम मोदी ने कहा कि किसी भी क्षेत्र से अगर युवा ज्यादा जुड़ेंगे तो उसे क्षेत्र का विकास होगा और यह लाभ भारत के युवाओं को बड़े सपने देखने और उसे हासिल करने का विश्वास दिलाती है. बीते कुछ सालों में भारत के स्टार्टअप्स ने सबसे महत्वपूर्ण स्थान ले लिया है इकोसिस्टम में भूमिका बढ़ी है. दुनिया में तीसरे स्थान पर हैं. 2014 क्यों कह रहा हूं पता है न, ये सिर्फ़ तारीख नहीं.
अब हम एक्सपोर्टर हैं - PM Modi
आप 10-12 साल पुराने फ़ोन की स्थिति याद कीजिए, घड़ी घड़ी हैंग हो जाती थी, ऐसी ही स्थिति उस समय सरकार की भी थी. तब की सरकार ही हैंग हो गए हैं वाले मोड में थी, रिस्टार्ट, रिचार्ज करने का फायदा नहीं था इसलिए 2014 में हमें सेवा का मौका दिया. तब हम मोबाइल फोन के इंपोर्टर थे अब हम एक्सपोर्टर हैं. हमे गर्व है कि पूरी दुनिया मेड इन इंडिया फ़ोन का इस्तेमाल कर रही है.
PLI स्कीम के साथ इंडस्ट्री आगे आई
सेमीकंडक्टर मिशन अपनी घरेलू डिमांड के साथ दुनिया की जरूरत पूरा करने के लिए बढ़ रहा है. साइबर सुरक्षा और नेटवर्क इन्फ्रास्ट्रक्चर की सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत. हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर और वैल्यू चेन को सुरक्षित रखने के लिए आत्मनिर्भर होना जरुरी है. ये कालखंड भारत की Thought Leadership का समय है. मैं जब कोई बात कहता हूं तो गारंटी से कम नहीं होती. कई क्षेत्रों में हम लीडर बने भी, जैसे UPI, CoWin.
कब तक चलेगा इवेंट?
इंडिया मोबाइल कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "एशिया के सबसे बड़े टेक इवेंट में सबसे आगे रहने के लिए 3 दिन! टेक्नोलॉजी के अगले युग का अनुभव करें, हमारे डिवाइस को पावर देने वाले कोर चिप्स से लेकर ड्रोन के साथ आसमान तक. 27-29 अक्टूबर 23 को प्रगति मैदान, नई दिल्ली में हमसे जुड़ें."