धीरे-धीरे फोन के स्पीकर्स से आवाज आनी हो गई है कम? फटाफट इन 'जुगाड़' से बढ़ा लें वॉल्यूम
Smartphone Speakers Repair Tips: अगर आपके फोन की वॉल्यूम समय रहते कम हो गई है तो आप नीचे दी गई टिप्स के जरिए उन्हें बढ़ा सकते हैं.
Smartphone Speakers Repair Tips: स्मार्टफोन का इस्तेमाल लगभग हर कोई करता है. और हो भी क्यों न, ये हमें हर खबर, रेलेटिव और बिंज वॉचिंग से कनेक्टिड जो रखता है. हर काम के लिए हमें स्मार्टफोन ही याद आता है. लेकिन क्या आपको मालूम है लगातार इस्तेमाल करने की वजह से आपके फोन के कुछ पार्ट्स गंदे हो जाते हैं? जिसमें शामिल है स्पीकर. स्पीकर के बिना भी कई काम अधूरे हैं. धूम और गंदगी जमने से स्पीकर की आवाज काफी कमजोर होने लगती है. अगर आप भी यही प्रॉब्लम फेस कर रहे हैं तो हम आपके लिए आसान सी टिप्स लेकर आए हैं, जिससे स्पीकर पहले की तरह आवाज देने लगेंगे. जानिए क्या हैं टिप्स.
Thinner से कर सकते हैं साफ
आप अपने स्मार्टफोन को थिनर से साफ कर सकते हैं. स्पीकर्स के होल काफी छोटे-छोटे होते हैं तो आप टूथ ब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं. ब्रश में हल्का सा थिनर लगाइए और हल्के हाथों से उसे क्लीन कर लें. दूसरा ऑप्शन Portronics का 8 in 1 क्लीनर है, जो फोन के स्पीकर्स ही नहीं, कैमरा, डिस्प्ले, माइक सब साफ कर देता है.
Ear cleaning Buds आएंगे काम
वैसे तो ईयरबड्स का इस्तेमाल कान की सफाई के लिए किया जाता है. लेकिन इससे आप अपने फोन के स्पीकर्स भी क्लीन कर सकते हैं. हल्के हाथों से फोन के छोटे-छोटे स्पीकर्स साफ किए जा सकते हैं, अगर ज्यादा दबाव डालेंगे तो स्पीकर्स खराब होने का डर रहेगा.
कॉटन से भी हो जाएंगे स्पीकर्स साफ
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कॉटन एक ऐसी चीज है, जिससे किसी भी चीज को साफ किया जा सकता है. किसी भी पिन या फिर नुकीली चीज पर रुई को लपेटकर स्पीकर्स को क्लीन किया जा सकता है. उसमें अगर थिनर लगाएंगे तो स्पीकर्स आसानी से क्लीन हो जाएंगे.
06:55 PM IST