20% या फिर 30%, बैटरी की सेहत के लिए कितने पर चार्ज करें फोन, फॉलो करें कमाल की ट्रिक- कभी नहीं होगा खराब!
फोन को बार-बार चार्जिंग पर लगाना सही नहीं होता है. इससे बैटरी हेल्थ पर बुरा असर पड़ता है. एक्सपर्ट्स की मानें तो स्मार्टफोन को केवल 80-90% तक चार्ज करना बैटरी लाइफ को हेल्दी रखता है. ऐसे में फोन को 100% तक चार्ज करने से बचें.
स्मार्टफोन से हर छोटे-बड़े काम बहुत आसान हो गए हैं. कॉल-मैसेज से लेकर ऑनलाइन शॉपिंग और ट्रांजेक्शन तक आज सभी काम स्मार्टफोन से हो रहे हैं. चूंकि स्मार्टफोन का यूज दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है, ऐसे में अगर फोन बैटरी फुल चार्ज है तो काम चलता रहता है, और यही वजह है कि हमारे आसपास कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें जैसे ही मौका मिलता है, वह तुरंत प्लग में चार्जर लगा देते हैं. लेकिन क्या आपने कभी इसकी लाइफ के बारे में भी सोचा है? अगर नहीं जानते तो ये खबर आपके काम की है.
सबसे पहले तो ये बता दें कि फोन को बार-बार चार्जिंग पर लगाना सही नहीं होता है. इससे बैटरी हेल्थ पर बुरा असर पड़ता है. लेकिन अब सवाल ये है कि कितने % होने पर फोन को चार्जिंग पर लगाना चाहिए.
फोन कितना हो चार्ज?
अक्सर लोग अपने फोन को 100% तक चार्ज कर लेते हैं ताकि वे दिन भर फोन का इस्तेमाल कर सकें. लेकिन ये सही तरीका नहीं है. एक्सपर्ट्स की मानें तो स्मार्टफोन को केवल 80-90% तक चार्ज करना बैटरी लाइफ को हेल्दी रखता है. ऐसे में फोन को 100% तक चार्ज करने से बचें.
कब करें फोन चार्जिंग
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
कुछ लोग फोन को पूरी तरह से डिस्चार्ज होने के बाद चार्ज करते हैं. अगर आप भी उन्हीं लोगो में से हैं तो जान लीजिए कि ऐसा नहीं करना चाहिए. फोन को 20% होने पर ही चार्जिंग पर लगा देना चाहिए. ऐसे में, ध्यान रखें कि अगर आपका मोबाइल 20% की चार्जिंग पर आ चुका है, और आप उसे चार्ज कर सकते हैं तो आपको फोन को चार्जिंग पर लगा देना चाहिए. माना जाता है कि 20 से 80% तक बैट्री रहना आपके फोन के लिए ठीक रहती है.
बैटरी को कैसे करें मेंटेन
फोन को हमेशा ही उसके ओरिजनल चार्जर से चार्ज करना चाहिए. अगर आप ओरिजनल चार्जर के अलावा कोई दूसरा चार्जर इस्तेमाल करते हैं तो इससे फोन और बैटरी दोनों को नुकसान पहुंच सकता है. इसके अलावा बेहतर होगा अगर आप फोन को स्विच ऑफ कर के ही चार्ज होने दें. इससे फोन जल्दी चार्ज हो जाता है. जब फोन स्विच ऑफ होता है तो उसकी बैकग्राउंड ऐप्स काम नहीं करती हैं. इससे फोन जल्दी चार्ज हो जाता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:06 PM IST