Honor 90 5G: नोट कर लें डेट! 200MP के साथ इस दिन देगा दस्तक, जानें संभावित कीमत, फीचर्स से लेकर सबकुछ
Honor 90 5G का इंतजार कर रहे लोगों का इंतजार खत्म होने वाला है, क्योंकि चाइनीज कंपनी ऑनर टेक (Honor Tech) ने अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की डेट को रिवील कर दिया है. फोन जल्द ही भारतीय बाजार में खरीदने के लिए अवेलेबल होगा
Honor 90 5G launching date: दमदार 200MP की कैमरा क्वालिटी के साथ इंडियन मार्केट में Honour का लेटेस्ट फोन Honor 90 5G लॉन्च होने वाला है. साथ ही कंपनी के ये दावा है कि ये फोन आंखो के लिए सबसे सुरक्षित है, क्योंकि इसमें सेफ-आई कंफर्म डिस्प्ले टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. आइए जान लेते हैं कि इस फोन में यूजर्स को और क्या धांसू फीचर्स मिलने वाले हैं.
Honor 90 5G: फीचर्स
फोन में 200MP की बेहतरीन कैमरा क्वालिटी मिलेगी और साथ ही बैक साइड में 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 2MP का डेप्थ लेंस भी मिलने की उम्मीद है. इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन के फ्रंट में 50MP का कैमरा डिजाइन किया गया है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
अगर Honor 90 5G की बैटरी की बात करें तो इसमें यूजर्स को 5000mAh का बैटरी बैकअप और 66W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. आपको फोन में 16GB RAM + 512GB का स्टोरेज दिया जा सकता है. फोन में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलने की उम्मीद लगाई जा रही है.
नजर डालिए स्पेसिफिकेशन पर
ऐसा कहा जा रहा है कि स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर मिल सकता है. वहीं फोन 16GB तक RAM के साथ 512GB तक स्टोरेज प्रोवाइडिड है. खास बात ये है कि फोन Android 13 पर बेस्ड MagicOS 7.1 पर रन करेगा.
कितनी हो सकती है कीमत
ऐसा कहा जा रहा है कि इंडियन मार्केट में फोन की कीमत 30 से 40 हजार रुपए के बीच हो सकती है. ये स्मार्टफोन amazon पर बेचा जाएगा.
जान लीजिए लॉन्चिंग डिटेल्स
Honor 90 5G फोन का लॉन्च भारत में 14 सितंबर को होगा, बता दें कि ये फोन भारत में बिकने वाला HTech ब्रांड के पहला फोन है. आप फोन को तीन कलर ऑप्शन - ब्लैक, सिल्वर और ग्रीन में खरीद सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:13 PM IST