Apple को पछाड़ने का Google ने बना लिया प्लान, अब एंड्रॉयड फोन्स में ही मिल जाएगा iPhone वाला फीचर
Google New Feature: एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के लिए गूगल बैटरी से जुड़ा फीचर ला रहा है, जिसका नाम Battery Health है. ये हूबहू एप्पल आईफोन की तरह काम करेगा.
Google New Feature: अगर आपका कोई दोस्त iPhone यूजर है और आप एंड्रॉयड यूजर हैं, तो अब वो आपको अपने फीचर्स से चिढ़ा नहीं पाएगा. Google धीरे-धीरे एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में कई ऐसे शानदार फीचर्स को जोड़ रहा है, जो बड़े की काम के हैं. जल्द एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के लिए गूगल बैटरी से जुड़ा फीचर ला रहा है, जिसका नाम Battery Health है. ये हूबहू एप्पल आईफोन की तरह काम करेगा. जानिए क्या है ये और कैसे काम करेगा.
बैटरी लाइफ की देगा जानकारी
बैटरी को लेकर अधिकतर लोग परेशान होते हैं. क्योंकि आजकल ज्यादातर काम उसी में होते हैं, ऐसे में समय रहते पता नहीं लग पाता कि आपके फोन में कितनी बैटरी बची है, जो चार्ज कर लिया जाए. iPhone में Battery Health फीचर पहले से है, इसलिए यूजर्स को बैटरी की हेल्थ टाइम-टू-टाइम पता लगती रहती है. लेकिन एंड्रॉयड यूजर्स के साथ ये समस्या है, वो बैटरी की लाइफ और हेल्थ को लेकर परेशान रहते हैं. ऐसे में Google ने इसका सॉल्यूशन निकाल लिया है और ले आया एंड्रॉयड यूजर्स के लिए Battery Health फीचर.
Android 14 में सपोर्ट करने लगा फीचर
बता दें, Google फिलहाल इस नए फीचर पर काम कर रहा है. ये फीचर भी एप्पल फोन की तरह एंड्रॉयड फोन में बैटरी के हेल्थ की जानकारी देगा. Android Authority ने एक रिपोर्ट जारी कर बताया कि Google Android 14 के साथ बैटरी हेल्थ फीचर काम कर रहा है. Android 14 में बैटरी स्टेटस नजर आएगा, जिसका अपडेट जल्द जारी किया जाएगा.
इन फोन यूजर्स को मिलेगा अपडेट
TRENDING NOW
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
बाजार बंद होने के बाद बैटरी बनाने कंपनी वाली का आया रिजल्ट, 530% डिविडेंड का ऐलान, Q2 में 6.3% बढ़ा मुनाफा
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
गूगल इस नए फीचर को पिक्सल फोन्स के लिए ला रहा है. ये बैटरी हेल्थ फीचर पिक्सल फोन्स में बैटरी लाइफ की जानकारी देगा. नया फीचर यूजर्स को बैटरी आइकन के पास या उसी में नजर आएगा. फोन में कितने पर्सेंट बैटरी है, वो बताता रहेगा. अगर कम है तो Low Power Mode ऑन करने को कहेगा. इसके अलावा, ये जानकारी भी मिलेगी कि आपने पहली बार अपने फोन को कब चार्ज किया था. देखा जाए... तो Google आईफोन के मुकाबले एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में बेहतर बैटरी देने की प्लानिंग कर रहा है.
06:33 PM IST