Earthquake Alert: भूकंप आने के पहले ही फोन पर मिलेगा अलर्ट, Google जल्द भारत में लेकर आने वाली है ये टेक्नोलॉजी
गूगल (Google) भारत में एक भूकंप अलर्ट सेवा शुरू करेगी. यह सेवा एंड्रॉयड स्मार्टफोन में सेंसर का उपयोग करके भूकंप का अनुमान और उसकी तीव्रता का पता लगाने का काम करेगी. गूगल की ये टेक्नोलॉजी भूकंप के झटके शुरू होने से पहले वार्निंग भेजने का काम करती है.
यह सेवा एंड्रॉयड स्मार्टफोन में सेंसर का उपयोग करके भूकंप का अनुमान और उसकी तीव्रता का पता लगाने का काम करेगी.
यह सेवा एंड्रॉयड स्मार्टफोन में सेंसर का उपयोग करके भूकंप का अनुमान और उसकी तीव्रता का पता लगाने का काम करेगी.
Earthquake Alert: भूकंप आने से होने वाली जान माल की क्षति को रोकने के लिए दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल ने बुधवार (27 सितंबर) को भारत में भूकंप ‘अलर्ट’ सिस्टम लॉन्च करने की जानकारी दी है. यह सेवा एंड्रॉयड स्मार्टफोन में सेंसर का उपयोग करके भूकंप का अनुमान और उसकी तीव्रता का पता लगाने का काम करेगी. इस सेवा की मदद से भूकंप आते ही लोगों को अलर्ट किया जाएगा, जिससे लोगों अपने जान माल की सुरक्षा कर सकें. इसे काफी महत्वपूर्ण बताया जा रहा है. आइये जानते हैं क्या है ये ‘एंड्रॉयड भूकंप अलर्ट सिस्टम’.
कंपनी ने एक ब्लॉग में कहा, (NDMA) और नेशनल सीस्मोलॉजी सेंटर (NSC) के परामर्श के साथ आज हम भारत में एंड्रॉइड भूकंप अलर्ट प्रणाली पेश कर रहे हैं. इसके जरिये हमारी कोशिश एंड्रॉइड यूजरों को उनके क्षेत्र में भूकंप आने की स्वचालित शुरुआती चेतावनी देना है.
जल्द भारत में होगी शुरूआत
गूगल एंड्रॉयड भूकंप अलर्ट सिस्टम को भारत में लाने की तैयारी कर रही है. देश में इस सर्विस को लॉन्च करने के लिए कंपनी नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (NDMA) और नेशनल सीस्मोलॉजी सेंटर (NSC) से कंसल्ट कर रही है. गूगल की टेक्नोलॉजी भूकंप के झटके शुरू होने से पहले वार्निंग भेजने का काम करती है. कंपनी के अनुसार, यह सेवा आने वाले सप्ताह में एंड्रॉयड-5 और उसके बाद के संस्करणों में उपलब्ध होगी.
कैसे डिटेक्ट करेगा स्मार्टफोन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
गूगल ने कहा यह सिस्टम आपके फोन को एक मिनी अर्थक्वेक डिटेक्टर में बदल देता है. भूकंप अलर्ट सिस्टम फोन में मौजूद एक्सेलेरोमीटर का सीस्मोग्राफ की तरह इस्तेमाल करता है. जब आपको फोन चार्जिंग पर ना लगा हो और हिल-डुल ना रहा हो, तो वो भूकंप के शुरुआती संकेतों को पहचान सकता है. अगर कई फोन एकसाथ भूकंप के झटके की पहचान करते हैं तो गूगल के सर्वर को पता लग जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:13 PM IST