गूगल (Google) ने यूजर के पर्सनल डेटा को और सुरक्षित करने के लिए सेटिंग बदली हैं. सर्च इंजन के मुताबिक अब ब्राउजर (Browser) या Mobile app में जो भी जानकारी खोजी जाएगी, वह 18 महीने बाद खुद ही डिलीट हो जाएगी. ऐसा बार-बार होता रहेगा. यानि पुरानी जानकारी अपने आप हटती जाएगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Google के मुताबिक यूजर की मौजूदा सेटिंग में कोई छेड़छाड़ नहीं की जा रही है. लेकिन कंपनी उन्हें इस सुविधा के बारे में मैसेज भेजेगी. गूगल ने पिछले साल अपने यूजर को उनके डेटा के खत्म होने की तारीख तय करने का विकल्प दिया था. ताजा बदलाव इसके आगे का प्रोसेस है. 

बता दें कि Covid 19 महामारी के दौरान Google और दूसरी IT कंपनियों ने अपने ब्राउजर या ऐप को बेहतर बनाने के लिए कई तरह के प्रयास किए हैं. इस समय ज्‍यादातर लोग घर से काम (Work from home) कर रहे हैं. ऐसे में मीटिंग या वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग (Video conferencing) के लिए मोबाइल ऐप या ब्राउजर का सहारा लिया जा रहा है.

Zee Business Live TV

इसके लिए गूगल ने एंड्रॉयड और आईओएस स्मार्टफोन्स पर अपनी वीडियो चैट सर्विस Meet to gmail को लाने की घोषणा की थी ताकि लोग बड़ी ही आसानी से अपने इन्बॉक्स से ही वीडियो मीटिंग्स में शामिल हो सकें.

अब गूगल यूजर के फोन के जीमेल ऐप पर एक नए मीट टैब को देख सकते हैं, जहां वे गूगल कैलेंडर में मीटिंग्स पर गौर कर सकते हैं और सिर्फ एक बटन दबाने के साथ ही उनमें शामिल हो सकते हैं.

Meet टैब में न्यू मीटिंग टैब को दबाकर तुरंत ही किसी मीटिंग को शुरू किया जा सकता है, शेयर करने के लिए इसमें मीटिंग लिंक भी मिलेंगे और कैलेंडर में जाकर किसी मीटिंग को शेड्यूल भी किया जा सकता है.