कान लगाए बैठे हैं आपके फोन-लैपटॉप, सुन रहे हैं सारी प्राइवेट बातें, तुरंत बंद कर लें ये सेटिंग
How To Turn Off Google Assistant: कई बार ऐसा होता है कि आप जिस बारे में बातें करते हैं फोन-लैपटॉप के गूगल या फिर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उससे जुड़े सुझाव आने शुरू हो जाते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि आपका फोन-लैपटॉप आपकी बातें सुनता है. नीचे दी गईं सेटिंग्स के बाद ऐसा नहीं होगा.
How To Turn Off Google Assistant: स्मार्टफोन और लैपटॉप हमारी लाइफ का हिस्सा बन चुके हैं. आप इसे अपने पास अधिकतर समय रखते ही हैं. चाहें पर्सनल काम के लिए हो या फिर ऑफिशियल काम के लिए. इससे दूर शायद ही आप रह पाते हों. लेकिन क्या आपको पता है कि आपका फोन और लैपटॉप आपकी सारी बाते सुन रहा है? नहीं ना...मार्केट में iOS, Android स्मार्टफोन्स अवलेबल हैं. वहीं लैपटॉप्स में Mac, Windows अवलेबल हैं. ये आपकी सीक्रेट बाते भी सुन सकते हैं. क्योंकि इनमें Google के होने से Voice Assistant AI फीचर और Siri का सपोर्ट है, जो हमारी वॉयस कमांड पर काम करते हैं. हम जैसा पूछते हैं वो उसका जवाब भी देता है. अगर आप नहीं चाहते कि आपका फोन-लैपटॉप आपकी सारी बातें सुने तो हम आपको कुछ सेटिंग्स बताएंगे, जिसे ऑन-ऑफ करने के बाद ये परेशानी नहीं आएगी.
Voice Assistant AI फीचर सुनता है सभी बातें
आजकल लगभग सभी फोन्स-लैपटॉप में वॉयस असिस्टेंट (Voice Assistant) का सपोर्ट मिलता है. ये वॉयस असिस्टेंट आपके सवाल पूछने पर उसके जवाब भी देता है. साथ ही ये आपकी वॉयस पर भी काम करते हैं. लेकिन ये कभी-कबार खतरा भी लेकर आ सकता है. ऐसी भी संभावना है कि आपके स्मार्टफोन में लगे माइक्रोफोन की मदद से आपकी बातें रिकॉर्ड की जा रही हों. Siri-Google Assistant को बेहतर बनाने और यूजर्स को अच्छी सर्विस देने के लिए Apple और Google दोनों ही टेक जायंट कंपनियां यूजर्स की बातों को रिकॉर्ड करती हैं.
कैसे पाएं छुटकारा
अगर आप इस समस्या का हल चाहते हैं तो आपको अपने फोन में कुछ सेटिंग्स करनी होंगी. सबसे पहले सेटिंग्स में जाकर गूगल वायस असिस्टेंट को बंद करना होगा. पहले गूगल के ऑप्शन पर टैप करें. नेक्स्ट स्टेप पर आपको Account & Privacy में जाकर गूगल अकाउंट में जाना होगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसके बाद आपको Data & Personalization के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. वहां Manage your Activity Controls का ऑप्शन दिखेगा. उस पर क्लिक करके Voice & Audio Activity नजर आ जाएगा, उसके टॉगल को ऑफ कर दें. इसके अलावा आप गूगल सेटिंग्स में जाकर भी Google Assistant को पूरी तरह ऑफ कर सकते हैं.
आपका लैपटॉप भी सुन रहा है आपकी बात, नीचे दी गई सेटिंग कर दें ऑफ
Google Chrome की सेटिंग्स में जाएं. 3 डॉट पर क्लिक करें. वहां मौजूद सेटिंग्स के ऑप्शन पर क्लिक करें. Assistant या फिर Google Assistant लिखा हुआ नजर आएगा उस पर टैप करें. Voice Activation को ऑफ कर दें.
05:23 PM IST