Google से भूलकर भी न मांगे इन सवालों का जवाब, सफाई का भी नहीं मिलेगा मौका, होगी सीधे जेल
Written By: कुमार सूर्या
Sun, Aug 25, 2024 04:42 PM IST
Google Search: आज के समय में इंटरनेट हमारी जानकारी का सबसे बड़ा सोर्स है. हम हर छोटी-बड़ी चीजों की जानकारी के लिए सीधे Google के पास जाते हैं. ऐसे में यह बात जान लें कि कुछ ऐसी भी चीजें हैं, जिसे आपको भूलकर भी Google पर सर्च नहीं करना चाहिए, वरना आपकी एक लापरवाही आपको जेल तक पहुंचा सकती है.
1/6
चाइल्ड पॉर्न
गूगल पर भूलकर भी बच्चों से जुड़े अश्लील कंटेंट या पॉर्न वीडियो सर्च न करें. भारत में POCSO एक्ट 2012 के सेक्शन 14 के तहत चाइल्ड पॉर्न देखना, बनाना और अपने पास सुरक्षित रखना कानूनी अपराध है. ऐसे करते पकड़े जाने पर 5 से 7 साल तक जेल का प्रावधान है. ऐसे में Google पर भूलकर भी चाइल्ड पॉर्न को सर्च नहीं करें.
2/6
बम बनाने की तकनीक
TRENDING NOW
3/6
पाइरेटेड फिल्म
4/6
गर्भपात कैसे करें
5/6
पीड़िता का नाम और फोटो
सुप्रीम कोर्ट के नियमों के मुताबिक दुर्व्यवहार और छेड़छाड़ का शिकार हुई किसी पीड़िता का वास्तविक नाम, पता व फोटो उजागर नहीं करना चाहिए. किसी भी व्यक्ति, प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर भी पीड़िता की वास्तविक पहचान को उजागर करना गैरकानूनी है. ऐसे में अगर बिना वजह किसी मुसीबत में नहीं फंसना चाहते हैं, तो इससे जुड़ा कोई सर्च गूगल पर न करें.
6/6