Google Maps से सफर होगा और भी आसान, नए फीचर से मिलेगी चप्पे-चप्पे की जानकारी- बड़ा ही धांसू है
Google Maps पर ‘एड्रेस डिस्क्रिप्टर’ फीचर जल्द ही भारत में शुरू होने वाला है. इस फीचर के तहत, यूजर्स रास्ते में पड़ने वाली बिल्डिंग्स, दुकानों या रास्तों की इमेज देख सकेंगे, जिससे सही लोकेशन में पहुंचने में आसानी होगी.
Google Maps अगले साल की शुरुआत में भारत से ‘एड्रेस डिस्क्रिप्टर’ सेवा लॉन्च करेगा. कंपनी की एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. यह गूगल की ओर से भारत से शुरू की जाने वाली पहली ग्लोबल सर्विस होगी. इस सेवा के तहत मैप का इस्तेमाल कर रहे व्यक्ति द्वारा साझा की गई लोकेशन के निकटतम ‘लैंडमार्क’ (मुख्य स्थान) और वहां से लोकेशन की दिशा का पता चल सकेगा.
कब होगा लॉन्च
गूगल मैप्स की उपाध्यक्ष और महा प्रबंधक मिरियम डैनियल ने कहा कि हम भारत से पहली बार नया इनोवेशन- Google Maps पर ‘एड्रेस डिस्क्रिप्टर’ पेश कर रहे हैं, जिससे हमारे यूजर्स को स्थानों के पते को पहले से बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि यह सुविधा अगले साल की शुरुआत में पूरे भारत में लॉन्च की जाएगी.
स्ट्रीट व्यू’ नेविगेशन में मिलेगी चप्पे-चप्पे की जानकारी
डेनियल ने ‘स्ट्रीट व्यू’ नेविगेशन की शुरुआत की घोषणा की जो पैदल चल रहे यूजर्स के रास्ते में पड़ने वाली इमारतों या मार्गों के वास्तविक ऑनलाइन इमेज दिखाएगी और इसके साथ ही जनवरी 2024 से भारत के 15 शहरों में ‘लेंस इन मैप्स’ की सुविधा शुरू की जाएगी जिससे लोगों को यह पता चल सकेगा कि पैदल चलते समय उनके मार्ग में कौन की दुकानें या अन्य प्रतिष्ठान पड़ेंगे.
Google Maps का AI Feature
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
गूगल ने मैप के फीचर में भी AI को मर्ज कर दिया है, बाकी सर्विस और प्रोडक्ट की तरह अब मैप्स में भी AI पावर्ड फीचर मौजूद होगा जो यूजर के एक्सपीरियंस को खास बनाएगा. गूगल मैप्स यूजर्स को इको-फ्रेंडली रूटिंग और लाइव व्यू जैसी सुविधाओं के साथ बेहतरीन एक्सपीरियंस देता है, अब AI की मदद से यूजर प्लानिंग और नेविगेट करने के साथ-साथ स्टेबल ऑप्शन सेलेक्ट कर सकेंगे.
बता दें कि कंपनी ने रूट्स फीचर के लिए इमर्सिव व्यू की घोषणा की थी जिसमें ये यूजर्स के ट्रैवल को प्रीव्यू करेगा. पहले गूगल मैप्स ट्रैफिक जाम के बारे में यूजर को जानकारी देता था लेकिन अब AI के साथ नेविगेशन मैप रियल दुनिया को और भी अधिक सटीकता से दिखाएगा. अब यूजर कॉफी शॉप जैसी जगह तुरंत ढूंढने सकेंगे.
01:42 PM IST