Google Doodle: कौन है 'Cat Eye' Glasses फ्रेम बनाने वाली Altina Schinasi? गूगल मना रहा है 116 जयंती
Google Doodle: कौन हैं Altina Schinasi, जिन्होंने Cat-Eye फ्रेम को डिजाइन किया? Google ने बताया कैसे और कहां से आया आइडिया.
Google Doodle: गूगल किसी भी सेलीब्रेशन में पीछे नहीं रहता. जब भी किसी को याद करना होता है, तो वो उसका डूडल बना देता है. ऐसा-वैसा नहीं...बड़े ही दिलचस्प और क्रिएटिव अंदाज में. इस बार गूगल ने Cat Eye चश्मा बनाने वाली महिला को याद किया है. ये महिला अमेरिकी कलाकार, डिजाइनर और अविष्कार अल्टीना शिनासी हैं. उन्हें खास फैशन और eyewear डिजाइन में उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए जाना जाता है. आइए जानते हैं उनके और उनके लाए हुए इस Cat-Eye फ्रेम वाले आइडिया के बारे में.
कौन हैं Altina Schinasi? (Who is Altina Schinasi?)
Altina Schinasi जब पेरिस में अपनी पढ़ाई कर रही थीं तो उस दौरान उनका कला के प्रति जुनून जग गया. वहां से पढ़ाई खत्म करेक उन्होंने न्यूयॉर्क में The Art Students league में एडमिशन लिया, जहां उन्होंने सीखते-सीखते अपनी स्किल को निखारा.
कैसे मिला मोटिवेशन
इसके बाद उन्होंने फिफ्थ एवेन्यू पर अलग-अलग शॉप्स के लिए विंडो ड्रेसर के रूप में काम किया. इसके बाद उन्हें हौसला मिला, जहां से उन्होंने डिजाइन की दुनिया में कदम रखा. यहीं पर उन्हें मौका मिला साल्वाडोर डाली और जॉर्ज ग्रॉज जैसे प्रभावशाली कलाकारों के साथ कॉलोब्रेट करने का.
कहां ये आया ये idea?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जब शिनासी विंडो डिस्प्ले डिजाइनर के रूप में काम कर रही थी उस समय Cat-Eye Frame बनाने का आइडिया उनके पास आया. उन्होंने देखा कि महिलाओं के लिए चश्में के फ्रेम के रूप में ज्यादा ऑप्शन नहीं है. यही से उन्होंने इस पर काम करना शुरू कर दिया. Cat-Eye जैसे फ्रेम से वो इटली के वेनिस में कार्नेवेल फेस्टीवल के वक्त पहने जाने वाले Harlequin Mask से इंस्पायर्ड हुई, तभी उन्होंने पहला प्रोटोटाइप बनाया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:12 AM IST