आजादी के 77वें दिवस पर Google खास अंदाज में बनाया Doodle, दर्शाया देश की समृद्ध और विविध परिधान परंपरा
Independence Day 2023: देश आज अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस मौके पर सर्च इंजन प्लेटफॉर्म Google भी खास अंदाज में Doodle बनाया है. आज के डूडल में देश की समृद्ध और विविध परिधान परंपरा को दर्शाया गया है
आजादी के 77वें दिवस पर Google खास अंदाज में बनाया Doodle, दर्शाया देश की समृद्ध और विविध परिधान परंपरा
आजादी के 77वें दिवस पर Google खास अंदाज में बनाया Doodle, दर्शाया देश की समृद्ध और विविध परिधान परंपरा
Independence Day 2023: देश आप अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस मौके पर सर्च इंजन प्लेटफॉर्म Google भी खास अंदाज में Doodle बनाया है. आज के डूडल में देश की समृद्ध और विविध परिधान परंपरा को दर्शाया गया है. इस डूडल को डिजाइन नम्रता कुमार गुप्ता ने किया है. तो चलिए जानते हैं क्या है इस डूडल में खास..
देश की आजादी का जश्न मना रहा Google
77 वां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गूगल के डूडल में भारत के विभिन्न क्षेत्रों में फैले कपड़ा शिल्प रूपों की एक श्रृंखला दिखाई गई है. कपड़ा बुनकरों के कौशल को बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है. उनका लक्ष्य कढ़ाई, बुनाई, छपाई और रंगाई सहित तकनीकों को बखूबी दर्शाया गया है. यहां हर रंग और पैटर्न का जिक्र किया गया है. इसमें खास दिखाया गया है कि कैसे हर राज्य के बुनकर मिलकर भारत के भीतर वस्त्रों की समृद्ध विरासत को दर्शा रहे हैं. इसके साथ अंतिम पैचवर्क यह दिखाता है कि सभी राज्यों के बुनकर मिलकर सामंजस्य तालमेल से समृद्ध विरासत संभाल रहे हैं.
डिजाइनर ने इन राज्यों के परिधान डिजाइन को दिखाया है
कच्छ कढ़ाई- गुजरात
पट्टू बुनाई - हिमाचल प्रदेश
जामदानी बुनाई - पश्चिम बंगाल
कुनबी बुनाई कपड़ा - गोवा
बढ़िया इकत - उड़ीसा
पश्मीना कानी बुना कपड़ा - जम्मू और कश्मीर
बनारसी बुनाई - उत्तर प्रदेश
पैठणी बुनाई - महाराष्ट्र
कांथा कढ़ाई - पश्चिम बंगाल
नागा बुना कपड़ा - नागालैंड
अजरख ब्लॉक प्रिंटिंग - कच्छ गुजरात
अपातानी बुनाई - अरुणाचल प्रदेश
फुलकारी कढ़ाई - पंजाब
लहरिया प्रतिरोधी रंगे वस्त्र - राजस्थान
कांजीवरम बुनाई - तमिलनाडु
सुजनी कढ़ाई-बिहार
बांधनी प्रतिरोधी रंगे वस्त्र - गुजरात और राजस्थान
कसावु बुनाई कपड़ा - केरल
इल्कल हथकरघा बुनाई - कर्नाटक
मेखला चंदोर बुनाई - असम
कलमकारी ब्लॉक प्रिंट - आंध्र प्रदेश
तीन दशक से बन रहा है डूडल
Google Doodle google का एक स्पेशल फीचर है. साल 1998 में गूगल ने पहली बार डूडल बनाया था. गूगल के पहले डूडल को कंपनी के को-फाउंडर लैरी पेज और सर्जे ब्रिन ने डिजाइन किया था. इसके बाद से गूगल हर खास मौके को सेलिब्रेट करने के लिए यह डूडल बनाता है.
07:46 AM IST