iPhone को दिमाग से कर सकेंगे कंट्रोल? आ रहा है Synchron Switch नाम का डिवाइस- मरीजों के लिए होगा मददगार
Synchron Switch: Synchron Switch, जो मरीजों की आईफोन (iPhone) और आईपैड (iPad) को दिमाग से इस्तेमाल करने की इजाजत देगा. जानिए क्या होगा फायदा.
Synchron Switch: न्यू योर्क बेस्ड कंपनी Synchron ने एक नई डिवाइस तैयार की है, उसका नाम है Synchron Switch, जो मरीजों की आईफोन (iPhone) और आईपैड (iPad) को दिमाग से इस्तेमाल करने की इजाजत देगा. Semafor कि रिपोर्ट के अनुसार, मरीजों के दिमाग में नसों के जरिए Stentrode नाम का एक सेंसर इंसर्ट किया जाएगा. Synchron Switch का वायरलैस्ली कंट्रोल पेटेंट की चेस्ट के जरिए होगा.
एप्पल प्रोडक्ट्स पर होगा इस्तेमाल
मेलबर्न के रिटायर्ड सॉफ्टवेयर सेल्समेन Rodney Gorham को Amyotrophic lateral sclerosis, ALS नाम की नर्वस सिस्टम डिसीस थी, जो फिजिकल फंक्टनिंग पर असर डालती है. रिपोर्ट के अनुसार, Synchron के पास 6 ऐसे पेटेंट्स हैं, जो Synchron Switch Device का इस्तेमाल कर रहे हैं. वहीं Gorham भी पहले ऐसे व्यक्ति हैं, जो इसका इस्तेमाल एप्पल प्रोडक्ट के साथ कर रहे हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Synchron के को-फाउंडर और CEO Tom Oxley ने एक स्टेटमेंट में बताया कि हम इस डिवाइस के iOS और Apple प्रोडक्ट्स के जरिए इस्तेमाल के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. ऐसा पहली बार होगा जहां एक डिवाइस के जरिए दिमाग चलेगा. Synchron Switch के साथ Gorham अब इसे iPad में लाने के लिए पूरी तरह तैयार है.
इन तरीकों से कर सकेंगे ऑपरेट
iPad में रिजस्टेशन के बाद Gorham उस डिवाइस को काफी आसानी के ऑपरेट करते हैं. Semafor की एक रिपोर्ट के अनुसार, Synchron Switch का इस्तेमाल करते वक्त Gorham अपने iPad से एक सिंगल-वर्ड टेक्स्ट मैसेज भेज सकते हैं.
बता दें, खास बात ये है कि Synchron पहली ऐसी कंपनी होगी, जिसे US Food और Drug Administration की तरफ से अप्रूवल मिला है. ये अप्रूवल कंप्यूटर-ब्रेन इम्प्लीमेंट पर होने वाले क्लिनिकल ट्रायल्स को लेकर हैं.
06:43 PM IST