लुक्स और परफॉर्मेंस में दमदार है OnePlus Pad और OnePlus Buds Pro 2, यहां जानिए कीमत, स्पेसिफिकेशन और भी बहुत कुछ
OnePlus ने अपने लॉन्च इवेंट Cloud 11 में भारत में अपना टैबलेट OnePlus Pad और OnePlus Buds Pro 2 को लॉन्च किया है. यहां जानिए सबकुछ.
OnePlus ने अपने Cloud 11 इवेंट में मच अवेटेड स्मार्टफोन OnePlus 11 5G और OnePlus 11R 5G लॉन्च किया है. OnePlus ने इसके साथ ही भारत में अपना टैबलेट OnePlus Pad और OnePlus Buds Pro 2 भी लॉन्च किया है. Oneplus Buds Pro 2 भारत में आर्बर ग्रीन और ओब्सीडियन ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध है.
OnePlus Buds Pro 2 के फीचर्स
OnePlus Buds Pro 2 को कंपनी ने Dynaudio के साथ मिलकर बनाया है, जिसमें यूजर्स को पर्सनलाइज्ड ऑडियो एक्सपीरिएंस मिलता है. OnePlus Buds Pro 2 में 48db तक की नॉइज कैंसिलेशन मिलता है. इसकी फॉस्ट चार्जिंग आपको 10 मिनट के चार्ज में 10 घंटे तक का बैकअप देते हैं. इसमें यूजर्स को 39 घंटे का प्लेबैक बैकअप मिलता है. OnePlus Buds Pro 2 में बड्स IP55 डस्ट और वाटर-रेसिस्टेंट कोटिंग के साथ आते हैं जबकि केस IPX4 सर्टिफिकेशन के साथ आता है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
Yes, the journey to getting the most harmonious sound is almost over. Pre-order the #OnePlusBudsPro2 and get it at the earliest.
— OnePlus India (@OnePlus_IN) February 8, 2023
Pre-order here > https://t.co/uZbZELcmif pic.twitter.com/jl4dNksgoS
Oneplus Pad के फीचर्स
Oneplus Pad 11.61-इंच (29.49cm) का डिस्प्ले के साथ आता है, जो यूजर्स को 5G कनेक्टिविटी देता है. यह 0.65cm पतला और 552gm वजनी है. Oneplus Pad में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और 6GB + 128GB स्टोरेज स्पेस है. Oneplus Pad में 16MP का सिंगल रियर कैमरा और फ्रंट में 8MP का कैमरा है. यह 6,000mAh की दमदार बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है.
Mark your calendars folks.#OnePlusPad pic.twitter.com/esCOBRi8D5
— OnePlus India (@OnePlus_IN) February 8, 2023
Oneplus Buds Pro 2 और Oneplus Pad की कीमत
Oneplus Buds Pro 2 भारत में लॉन्च होने के बाद 11,999 रुपये में उपलब्ध है. कस्टमर्स के लिए ये Oneplus Buds Pro 2 OnePlus.com, Flipkart के साथ दूसरे रिटेल चैनलों पर उपलब्ध हैं. इसके लिए प्री-ऑर्डर 7 फरवरी से शुरु होगी. वहीं Oneplus Pad देश में अप्रैल 2023 से प्री-ऑर्डर के उपलब्ध होगा. Oneplus Pad की कीमतों को अभी नहीं बताया गया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:19 PM IST