36 घंटे का बैटरी बैकअप, IP55 रेटिंग के साथ लॉन्च हुए OnePlus Nord Buds 2, जानिए कीमत और फीचर्स
OnePlus Nord Buds 2 earbuds launched in India: अगर आप कम कीमत से साथ बढ़िया फीचर्स वाले ईयरबड्स खरीदना चाहते हैं, तो OnePlus Nord Buds 2 अच्छा ऑप्शन. इसे कंपनी ने भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है, जो सेल के लिए 11 अप्रैल से उपलब्ध होंगे.
OnePlus Nord Buds 2 earbuds launched in India: OnePlus ने अपने इवेंट के दौरान OnePlus Nord CE 3 Lite और OnePlus Nord Buds 2 लॉन्च कर दिए हैं. इन ईयरबड्स को कंपनी ने कम कीमत के साथ मार्केट में उतारा है, जो परफॉर्मेंस के मामले में काफी दमदार हैं. हालांकि इस लेटेस्ट ईयरबड्स का डिजाइन पुरानी डिवाइस से काफी मिलता जुलता है. लेकिन ये एक्टिव नॉयस कैंसिलेशन (ANC) सपोर्ट के साथ आते हैं. इसका कॉम्पटीशन सीधा इंडिया मार्केट में मौजूद वीवो, ओप्पो और रियलमी जैसी कंपनियों के साथ होगा. आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स.
OnePlus Nord Buds 2 की कितनी है कीमत
OnePlus Nord Buds 2 की कीमत 2,999 रुपये है. यह बड्स ब्लैक और व्हाइट कलर में उपलब्ध हैं. इस ईयरबड्स की सेल 11 अप्रैल से शुरू होगी और इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकेगा.
OnePlus Nord Buds 2 के स्पेसिफिकेशन्स
वनप्लस के लेटेस्ट ईयरबड्स का डिजाइन पुराने वर्जन से मिलता-जुलता है. इसमें सिलिकॉन के ईयर टिप्स दिए गए हैं और इसको IP55 की रेटिंग मिली है. परफेक्ट साउंड के लिए ईयरबड्स में 12.4mm के डुअल डायनेमिक ड्राइवर दिए गए हैं. साथ ही, ईयरबड्स में न्वाइज कैंसिलेशन का सपोर्ट मिलता है, जो 25 dB तक बाहरी आवाज को कम करता है.
Dolby Atmos से है लैस
TRENDING NOW
वनप्लस के नए ईयरबड्स में Dolby Atmos सहित Dirac साउंड ट्यूनिंग और मास्टर इक्विलाइजर दिया गया है. साथ ही, इसमें Transparency मोड भी मिलता है.
OnePlus Nord Buds 2 की बैटरी
वनप्लस नॉर्ड बड्स 2 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 350mAh की बैटरी के साथ आता है. कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 36 घंटे का बैटरी बैकअप देती है. वहीं, 10 मिनट के चार्ज में बड्स पांच घंटे तक काम करने में सक्षम हैं. इसमें चार्जिंग के लिए USB-C पोर्ट मिलता है.
OnePlus Buds 2 Pro भी हो चुके हैं लॉन्च
आपको बता दें कि वनप्लस ने फरवरी में OnePlus Buds 2 Pro को भारत में पेश किया था. इस बड्स में 11mm के डुअल ड्राइवर दिए गए हैं. इसमें 3 माइक का सपोर्ट भी मिलता है, जिसके जरिए यूजर कॉलिंग कर सकते हैं. इसके अलावा, बड्स 2 प्रो में गूगल फास्ट पेयर के साथ 520mAh की बड़ी बैटरी मिलती है, जिसका 9 घंटे का प्लेबैक टाइम है. वहीं, इस ईयरबड्स की कीमत 9,999 रुपये है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:16 AM IST