Nokia T21: 8200mAh बैटरी, Unisoc T612 प्रोसेसर के साथ Nokia ने किया साल का पहला प्रोडक्ट लॉन्च- जानिए कीमत
शानदार लुक वाले Nokia T21 में 60% रीसाइकल्ड प्लास्टिक कवर (Recylced Plastic Cover) का यूज किया गया है. साथ में इसकी बॉडी एल्युमीनियम (Aluminium) की दी गई है.
Nokia T21
Nokia T21
Nokia T21: 2023 में अपने पहले प्रोडक्ट के साथ HMD Global आ गया है और ये कोई स्मार्टफोन नहीं है. कंपनी ने Nokia T21 टैबलेट (Nokia Tablet ) भारत में लॉन्च किया है. यह टैबलेट Nokia T20 का सक्सेसर है, जो की पिछले साल भारत में लॉन्च हुआ था. खास बात ये है कि शानदार लुक वाले इस टैबलेट में 60% रीसाइकल्ड प्लास्टिक कवर (Recylced Plastic Cover) का यूज किया गया है. साथ में इसकी बॉडी एल्युमीनियम (Aluminium) की दी गई है. इसमें 8200mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 18W का फ़ास्ट चार्जर भी है. आइए जानते है क्या है इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स.
Nokia T21 की कीमत
Nokia T21 को Wi-Fi और Wi-Fi + LTE दोनों वर्जन में उपलब्ध कराया गया है. Wi-Fi वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपए रखी गई है और Wi-Fi के साथ LTE वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपए है. दोनों टैबलेट्स की बिक्री 22 जनवरी 2023 से शुरू होगी. दोनों ही वेरिएंट में 4GB RAM और 64GB स्टोरेज है और दोनों ही चारकोल ग्रे (Charcoal Grey) कलर में होंगे. अगर आप इस टैबलेट को प्री-बुकिंग कराते हैं, तो आपको 1,999 रुपए का फिल्प कवर (Flip Cover) फ्री मिलेगा.
Nokia T21 की स्पेसिफिकेशन्स
- Nokia T21 में Unisoc T612 प्रोसेसर के साथ 4GB RAM और 64GB की स्टोरेज दी गई है. स्टोरेज को 512GB तक बढ़ाया जा सकता है.
- Nokia T21 में 10.36 इंच की 2K LCD डिस्प्ले है, जिसमे आस्पेक्ट रेश्यो (Aspect Ratio) 5:3 है. साथ ही ब्राइटनेस (Brightness) 360 nits है.
- टैबलेट में Widevine L1 का सपोर्ट है ताकि आप HD के वीडियो देख सके.
- टैबलेट के साथ स्टाइलस (Stylus) भी दिया गया है, जिसको Wacom WGP और Wacom Active ESE 2.0 का सपोर्ट भी है.
- टैबलेट में कैमरा की बात करें तो इसमें 8MP का रियर (Rear Camera) और 8MP का फ्रंट कैमरा (Front Camera) दिया गया है. कैमरे में ऑटो-फोकस (Auto Focus) और LED फ़्लैश लाइट का सपोर्ट भी हैं.
- Nokia T 21 में ड्यूल स्टीरियो स्पीकर (Dual Stereo Speaker) के साथ OZO स्पेशल ऑडियो का सपोर्ट है.
- कनेक्टिविटी के लिए Nokia T21 में Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.0, 4G, GPS, NFC, USB Type-C और 3.5mm ऑडियो जैक (Audio Jack) का सपोर्ट है. टैबलेट में 8200mAh की बैटरी है, जो की 3 दिनों के बैकअप का दावा करती हैं. साथ में 18W का चार्जर है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:07 PM IST