Microsoft Surface Laptop 5 और Surface Pro 9 की प्री-बुकिंग आज से शुरू, जानें कीमत और कहां से खरीद सकेंगे
Microsoft new Surface Laptop pre-booking: अमेजन (Amazon.in), क्रोमा (Croma), विजय सेल्स (Vijay Sales) सहित तमाम मल्टी ब्रांड स्टोर में यह डिवाइस उपलब्ध होंगे.
Microsoft new Surface Laptop pre-booking: माइक्रोसॉफ्ट ने मंगलवार को भारत में नए सरफेस प्रोडक्टस- सरफेस लैपटॉप 5 (Surface Laptop 5) और सरफेस प्रो 9 (Surface Pro 9) के लिए 15 नवंबर से प्री-ऑर्डर की अनाउंसमेंट कर दी. सरफेस लैपटॉप 5 की कीमत 1,07,999 रुपये है और सरफेस प्रो 9 की कीमत 1,05,999 रुपये है. न्यूज एजेंसी IANS की खबर में कहा गया है कि एक आधिकारिक रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों डिवाइस ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर पर उपलब्ध हैं.
कहां से खरीद सकेंगे
खबर के मुताबिक, अमेजन (Amazon.in), क्रोमा (Croma), विजय सेल्स (Vijay Sales) सहित तमाम मल्टी ब्रांड स्टोर में यह डिवाइस उपलब्ध होंगे. माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में विंडोज पीसी के नए जमाने के लिए अपना विजन शेयर किया. नया सरफेस प्रोडक्ट लॉन्च Microsoft को कुल मिलाकर एक सिंगल डिवाइस पर साथ लाता है, जिससे सभी यूजर भाग ले सकते हैं, देख सकते हैं, सुन सकते हैं और अपनी क्रिएटिविटी शो कर सकते हैं.
सरफेस और विंडोज ने अड़चनों को दूर करने में मदद की
माइक्रोसॉफ्ट इंडिया की चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर इरीना घोष ने कहा कि हम विंडोज 11 के लिए अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए नए सरफेस डिवाइसेज (Microsoft Surface Laptop 5) को भारत में लाकर खुश हैं. घोष ने कहा कि विंडोज 11 के साथ सरफेस और विंडोज ने अड़चनों को दूर करने में मदद की, हममें से सभी को नए और नेचुरल तरीकों से जुड़ने, बनाने, काम करने, सीखने और खेलने के लिए सक्षम बनाया.
सरफेस प्रो 9 (Surface Pro 9)
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
120Hz रिफ्रेश रेट के साथ एज-टू-एज 13 इंच पिक्सलसेंस डिस्प्ले है. इसमें मौजूद HD कैमरा, ओमनीसोनिक स्पीकर्स, डायरेक्शनल माइक्रोफोन्स और माइक्रोसॉफ्ट का custom G6 chip इस डिवाइस के सिग्लन को मजबूत बनाते हैं.डिवाइस में 12th Gen Intel® Core processor या Microsoft SQ®3 powered by Qualcomm Snapdragon with 5G connectivity प्रोसेसर का ऑप्शन है, हालांकि यह कॉमर्शिल इस्तेमाल के मकसद से है. Microsoft SQ®3 प्रोसेसर तेज़ 5G कनेक्टिविटी और 19 घंटे तक की बैटरी लाइफ़ प्रदान करता है.
भारत में 29 नवंबर से डिवाइस उपलब्ध होंगे
सरफेस लैपटॉप 5 (Surface Laptop 5
सरफेस लैपटॉप 5 में पूरे दिन के लिए बैटरी बैक अप मिलता है. डिवाइस में 13.5 इंच या 15 इंच डिस्प्ले का ऑप्शन है. यह पहले के डिवाइस के मुकाबले 50% ज्यादा शक्तिशाली है. इसमें 13.5 इंच डिस्प्ले वाले सरफेस लैपटॉप 5 में Intel® 12th Gen Evo™ Core i5, 8GB, 256GB SSD वेरिएंट और Intel® 12th Gen Evo™ Core i7, 16GB, 512GB SSD वेरिएंट मिलते हैं.
Zee Business लाइव टीवी
05:53 PM IST