JioBook 2023: दमदार फीचर्स और शानदार कीमत के साथ लॉन्च हुआ नया जियोबुक लैपटॉप, यहां जानिए सारी खूबी
JioBook 2023: रिलायंस रीटेल ने अपना नया JioBook लॉन्च कर दिया है. ये 5 अगस्त से लोगों के लिए उपलब्ध हो जाएगा.
JioBook 2023: टेक्नोलॉजी क्षेत्र में नई क्रांति लाने के लिए Reliance Retail ने बिल्कुल नया JioBook लॉन्च किया है. रिलायंस ने इस जियोबुक को सभी एज ग्रुप को ध्यान में रखकर बनाया है. अपने एडवांस JioOS ऑपरेटिंग सिस्टम, स्टाइलिश डिजाइन और कनेक्टेड सुविधाओं के साथ, JioBook हर व्यक्ति के लर्निंग एक्सपीरिएंस को रीडिफाइन करने का प्रॉमिस करता है.
Jio ने एक प्रेस रीलिज में कहा कि चाहे ऑनलाइन क्लासेज करनी हो, या कोडिंग सीखना, योगा स्टूडियो खोलने जैसे नए करियर को तलाश करना हो या ट्रेडिंग में उतरना, JioBook सभी सीखने वाले लोगों को एक नया प्लेटफॉर्म देता है.
क्या है कीमत
रिलायंस रीटेल ने बताया कि इस नए JioBook की कीमत 16,499 रुपये है. कस्टमर्स के लिए ये 5 अगस्त, 2023 से उपलब्ध हो जाएगा और इसे आप रिलायंस डिजिटल के ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं. इसके अलावा ये ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर भी उपलब्ध होगा.
JioBook के खास फीचर्स
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
अल्ट्रा लाइट, अल्ट्रा कॉम्पैक्ट
इनफिनिटी कीबोर्ड विद लार्ज ट्रैकपेड
HD वेबकैम विद स्टीरियो साउंड
वायलेस प्रींटिंग
फुल डे बैटरी
ऑक्टा कोर परफॉरमेंस
एंटी ग्लेयर एचडी डिस्प्ले
4G कनेक्टिविटी
यूनिवर्सल कम्पेटिबिलिटी
JioBIAN-Linux बेस्ड कोडिंग सॉफ्टवेयर
QuickHeal पैरेंटल कंट्रोल
100GB क्लाउट स्टोरेज
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:56 PM IST