अब AirPods का दिखेगा नया अवतार, केस पर मिलेगी बिल्ट-इन टचस्क्रीन, म्यूजिक-कॉल्स को बाहर से ही कर सकेंगे कंट्रोल
Apple AirPods Pro In-Built Touchscreen Display: एप्पल AirPods में जो बदलाव करने जा रहा है, उससे यूजर्स का एक्सपीरियंस क्रेजी होने वाला है. यानी कि AirPods को इस्तेमाल करने के लिए आपको फोन या फिर किसी अन्य डिवाइस का इस्तेमाल करना ही पड़ता था.
Apple AirPods Pro In-Built Touchscreen Display: Apple फैंस के लिए अच्छी खबर है. कंपनी एक यूनीक डिजाइन वाला Airpods तैयार कर रही है. इन एयरपॉड्स में बिल्ट-इन टचस्क्रीन मिलेगी. इसकी मदद से यूजर्स बिना फोन को ओपन किए या फिर एयरपॉड्स को टच किए सॉन्ग्स बदल सकते हैं या फिर कॉल्स का रिस्पान्स दे सकते हैं. बीते कुछ सालों से कंपनी ने AirPods में काफी बदलाव किए हैं, लेकिन फिर भी वो ईयरबड्स ही हैं. स्टोरी में जानिए हम ऐसा क्यों कह रहे हैं.
AirPods मिलेगी बिल्ट-इन टचस्क्रीन
दरअसल एप्पल AirPods में जो बदलाव करने जा रहा है, उससे यूजर्स का एक्सपीरियंस क्रेजी होने वाला है. यानी कि AirPods को इस्तेमाल करने के लिए आपको फोन या फिर किसी अन्य डिवाइस का इस्तेमाल करना ही पड़ता था. लेकिन अपकमिंग बिल्ट-इन टचस्क्रीन वाले इन ईयरबड्स में कंपनी काफी कुछ बदलने की प्लानिंग में है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
चार्जिंग केस में दिखाई देगी डिस्प्ले
बता दें, Apple अपने अपकमिंग AirPods Case में बिल्ट-इन टचस्क्रीन डिस्प्ले जोड़ने जा रही है. Patently Apple की रिपोर्ट के मुताहिक, इस नई टेक्नोलॉजी की मदद से यूजर्स ऑडियो को कंट्रोल में ला सकते हैं, जो डिवाइस उसके साथ कनेक्ट होंगी. नए वर्जन में AirPods के चार्जिंग केस में डिस्प्ले दिखाई देगा, जहां म्यूजिक की जानकारी और ब्लेबैक कंट्रोल होगा.
केस से कर सकेंगे ऑपरेट
पेटेंट आईफोन निर्माता की तरफ से सितंबर 2021 में दायर किया गया था और बीते हफ्ते यूएस पेटेंट और ट्रेडमार्क कार्यालय की तरफ से'डिवाइसेस, मेथड्स और ग्राफिकल यूजर इंटरफेस इंटरैक्शन विथ ए हेडफोन केस' टाइटल के साथ पब्लिश्ड किया गया था.
पेटेंट में उल्लेख किया गया, "वायरलेस हेडफोन से जुड़े ऑपरेशन से यूजर्स कंट्रोल को सक्षम करने के लिए एक इंटरैक्टिव यूजर इंटरफेस के साथ हेडफोन केस को कॉन्फिगर करके एक हेडफोन केस की उपयोगिता को बढ़ाया जा सकता है और यूजर्स के वायरलेस हेडफोन पर यूजर्स कंट्रोल में सुधार किया जा सकता है."
06:33 PM IST