₹40,000 में खरीदें Apple iPhone 15, Valentine's Day से पहले अपने प्यार को दें तोहफा...ऐसे करें Deal Crack
Valentine's Day से पहले Flipkart पर Big Bachat Days सेल जारी है, जिसमें आप धमाकेदार ऑफर्स का मजा उठा सकते हैं. सेल में 80 हजार वाले Apple iPhone 15 को महज 40 हजार में खरीदा जा सकता है. यहां जानें कैसे!
Apple के iPhone 15 ने लॉन्च के साथ ही तहलका मचा दिया था. हालांकि, iPhone 15 सीरीज की ऑनलाइन कीमत में कमी आई है. फिलहाल Apple की ऑफिशियल साइट पर iPhone 15 (128 GB) ₹79,900 में लिस्टेड है. इस बीच फ्लिपकार्ट पर वैलेंटाइन डे से पहले बिग बचत डेज सेल (Flipkart Big Bachat Days sale) शुरू हो चुकी है. सेल में खासतौर पर Apple iPhone को बेहद कम दाम में खरीदा जा सकता है. iPhone 15 की कीमत 50% से भी कम हो चुकी है. आप कैसे ये डील क्रैक कर सकते हैं, यहां जानें पूरी ट्रिक.
इतने रुपये में आपका होगा Apple iPhone 15
फिलहाल Flipkart पर बिना किसी सेल के डिवाइस को ₹72,999 खरीदा जा सकता है. हालांकि, दमदार डिस्काउंट के बाद iPhone 15 को ग्राहक सिर्फ ₹39,949 में खरीद सकते हैं. वेलेंटाइन डे से पहले अगर आप अपने हमसफर के लिए कुछ खास गिफ्ट लेने का प्लान कर रहे हैं तो ये एक शानदार तोहफा हो सकता है. बड़ी बचत की वजह से आपकी जेब iPhone खरीदने की पर्मिशन भी दे सकती है.
ऐसे करें डील क्रैक!
Apple iPhone 15 फ्लिपकार्ट पर 72,999 रुपये में उपलब्ध है. हालांकि, HDFC Credit Card के जरिए पेमेंट करने पर आप 4000 रुपये का ऑफ पा सकते हैं, जिसके बाद फोन की कीमत घटकर ₹68,999 हो जाती है. अब 40 हजार में खरीदने के लिए आपको एक दमदार प्लान फॉलो करना होगा. अगर आप फ्लिपकार्ट पर पुराना iPhone 14 एक्सचेंज करते हैं तो आपको ₹29,050 तक की छूट मिल सकती है. ऑफर के बाद, Apple iPhone 15 की कीमत घटकर 39,949 रुपये हो जाती है, जो लगभग 40 हजार है.
Apple iPhone 15 के Specs
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Apple iPhone 15 के डायनामिक आइलैंड डिजाइन में नॉचलेस डिजाइन, पतले बेजेल्स, पीछे की तरफ फ्रॉस्टेड ग्लास और थोड़ा बड़ा कैमरा लेंस है. फोन में 6.1 inch की Super Retina XDR डिस्प्ले है. डिवाइस के कैमरा की बात करें तो iPhone 15 में 48MP + 12MP का प्राइमरी कैमरा और 12MP का फ्रंट कैमरा है. फोन में ग्राहकों को USB-C पोर्ट देखने को मिलता है. Apple iPhone 15 में ढेर सारी नए फीचर्स के साथ एक नया चिपसेट है. डिवाइस 5 कलर- Blue, Pink, Yellow, Green और Black है.
04:57 PM IST