Facebook में आया कमाल का फीचर, फोटो और Video को लेकर अब नो टेंशन!
सोशल मीडिया साइट (Social Media) फेसबुक (Facebook) ने अपने यूजर्स के लिए फोटो ट्रांसफर टूल लॉन्च किया है. इस ऑप्शन की मदद से यूजर्स सोशल मीडिया पर शेयर किए हुए फोटो को सीधे गूगल फोटो प्लेटफॉर्म (Google photos) पर शेयर कर सकेंगे.
फेसबुक ने यूजर्स के लिए लॉन्च किया नया फोटो ट्रांसफर टूल. (Source: Reuters)
फेसबुक ने यूजर्स के लिए लॉन्च किया नया फोटो ट्रांसफर टूल. (Source: Reuters)
सोशल मीडिया साइट (Social Media) फेसबुक (Facebook) ने अपने यूजर्स के लिए फोटो ट्रांसफर टूल लॉन्च किया है. इस ऑप्शन की मदद से यूजर्स सोशल मीडिया पर शेयर किए हुए फोटो को सीधे गूगल फोटो प्लेटफॉर्म (Google photos) पर शेयर कर सकेंगे. कंपनी ने हाल ही में इस टूल को आयरलैंड में भी लॉन्च किया था. फिलहाल साल 2020 तक कंपनी इस फीचर को सभी देशों में लॉन्च करने का प्लान बना रही है. फेसबुक का यह टूल डाटा ट्रांसफरिंग का भी हिस्सा है.
फोटो और वीडियो को कर सकेंगे ट्रांसफर
फेसबुक के इस टूल की मदद से एपल, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और ट्विटर के बीच में भी डाटा ट्रांसफर किया जा सकता है. इस टूल की मदद से यूजर्स अपने अनुसार फोटो और वीडियो एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर ट्रांसफर कर पाएंगे. कंपनी ने इस टूल को लॉन्च करने से पहले इसकी टेस्टिंग आयरलैंड में की थी. जिन यूजर्स के फोन में वैकअप का ऑप्शन नहीं होता है उन लोगों के लिए यह टूल काफी फायदेमंद है. अगर आप फेसबुक और गूगल फोटो यूजर हैं तो आप अपने सभी फोटो का वैकअप ले सकते हैं.
ओपन सोर्स प्लेटफॉर्म से करें ट्रांसफर
डाटा ट्रांसफर प्रोजेक्ट एक ओपन सोर्स प्लेटफॉर्म है, जिसके जरिए सभी ऑनलाइन सर्विस प्रोवाइटर अपनी जरूरत के हिसाब से डाटा को एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर ट्रांसफर कर सकते हैं.
TRENDING NOW
समय-समय पर करता है अपडेट
फेसबुक समय-समय पर अपनी साइट में अपडेट करता रहता है, जिससे यूजर्स को नई-नई सुविधाओं का फायदा मिल सके. इसी को ध्यान में रखते हुए फेसबुक ने फोटो और वीडियो को ट्रांसफर करने के लिए नया टूल लॉन्च करने का प्लान किया है. इस संबध में कंपनी ने अपने अधिकारिक ब्लॉग में भी जानकारी दी है.
व्यू प्वाइंट ऐप किया था लॉन्च
हाल ही में फेसबुक ने व्यू प्वाइंट ऐप भी लॉन्च किया है. इस ऐप की मदद से यूजर्स सर्वे और रिसर्च टास्क जैसे काम भी कर सकते हैं. इस ऐप का यूज करके यूजर्स रिवॉर्ड प्वाइंट भी कमा सकते हैं.
ब्लॉग पोस्ट से दी जानकारी
फेसबुक ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा है, 'इस प्रॉजेक्ट का मकसद यूजर्स के लिए अलग-अलग और हर साइज की सर्विसेज के बीच सुरक्षित रूप से एक सर्विस से दूसरी सर्विस में डेटा ट्रांसफर करना है, जिससे इन सर्विसेज का इस्तेमाल करने वालों का डेटा पोर्टेबल हो जाएगा'
12:44 PM IST