Dhanteras 2022: गोल्ड की खरीददारी में नहीं होगा धोखा, ये एप बता देगी कितना खरा है सोना, जानिए आपको क्या करना होगा
Dhanteras के मौके पर सोने-चांदी की खरीददारी करने का चलन है. अगर आप भी ऐसी कोई योजना बना रहे हैं तो आपको भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) की एप को फोन में इंस्टॉल करना चाहिए, ताकि सोने की शुद्धता को परख सकें.
गोल्ड की खरीददारी में नहीं होगा धोखा, ये एप बता देगी कितना खरा है सोना, जानिए आपको क्या करना होगा (Pixabay)
गोल्ड की खरीददारी में नहीं होगा धोखा, ये एप बता देगी कितना खरा है सोना, जानिए आपको क्या करना होगा (Pixabay)
Dhanteras का त्योहार आने वाला है. धनतेरस से ही दिवाली के पर्व की शुरुआत होती है. इस दिन खरीददारी करने का चलन है. तमाम लोग धनतेरस के दिन सोने-चांदी के आभूषण खरीदकर घर लाते हैं. माना जाता है कि इससे परिवार में समृद्धि आती है. इस बार धनतेरस का पर्व 23 अक्टूबर को है. अगर आप भी इस मौके पर सोने की खरीददारी करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आप अपने मोबाइल में भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) की BIS Care App को इंस्टॉल कर लें. ये एप सोने की धोखाधड़ी से बचाने में मददगार हो सकती है. जानिए कैसे !
HUID नंबर से सोने को परखें
BIS Care App की मदद से आप आसानी से किसी भी सामान की हॉलमार्किंग को जांच सकते हैं. इसके लिए आपको ज्वेलरी के HUID नंबर की जांच करनी होगी. HUID का मतलब है हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर. ये नंबर 6 डिजिट का होता है और इसमें लेटर और डिजिट्स दोनों शामिल होते हैं. जब किसी ज्वेलरी की हॉलमार्किंग की जाती है तो उसे एक HUID नंबर अलॉट किया जाता है. एक HUID नंबर कभी भी दो ज्वेलरी पर नहीं होता.
कैसे करें जांच
सबसे पहले आप BIS Care App को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करें. इसके बाद ओपन करके इसमें अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी वगैरह डालें. ओटीपी के जरिए इसे वेरिफाई करें. वेरिफाई होने के बाद आप एप का इस्तेमाल कर सकते हैं. जब आप इसके फीचर्स में जाएंगे तो आपको 'Verify HUID' का ऑप्शन मिलेगा. इस फीचर की मदद से आप सोने की शुद्धता को परख सकते हैं. इसके साथ ही किसी भी सामान के ISI मार्क से उसकी शुद्धता की भी जांच कर सकते हैं.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
अगर आप किसी इलेक्ट्रॉनिक वस्तु को जांचना चाहते हैं तो उसे आप 'verify R-number under CRS' से जांच सकते हैं. किसी भी भारतीय मानक, लाइसेंस लैब की जानकारी के लिए ग्राहकों को 'know your standards' में जाना होगा.
संशय होने पर करें शिकायत
अगर आपने हालमार्किंग वाली ज्वेलरी खरीदी है, लेकिन आप फिर भी उससे संतुष्ट नहीं हैं या ISI जैसे मार्क के गलत इस्तेमाल का किसी तरह का संदेह होता है तो आप उसकी शिकायत भी इस एप के जरिए कर सकते हैं. इसके लिए आपको 'Complaints' के विकल्प पर जाना होगा.
11:04 AM IST