Croma ने कस्टमर्स को दिया बड़ा तोहफा! क्रूज शिप पर दिया पॉप अप एक्सपीरियंस
iPhone 15 को इंट्रोड्यूज कराने के लिए क्रोमा ने यात्रियों को क्रूज शिप पर पॉप अप एक्सपीरियंस दिया.
Apple ने हाल ही इंडियन मार्केट में अपनी iPhone 15 सीरीज लॉन्च की है. इस सीरीज में 4 मॉडल्स शामिल हैं. iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max. इन 4 फोन्स की मार्केट में आते ही डिमांड बढ़ गई. ऑनलाइन से लेकर कई रीटेल स्टोर्स ने इस पर ऑफर दिया. इन्हीं में से एक है Tata Group का भरोसेमंद इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर क्रोमा सेंटर. इनोवेटिव कस्टमर एक्सपीरियंस को नेक्सट लेवल पर ले जाते हुए, टाटा ग्रुप के देश के भरोसेमंद इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर क्रोमा ने यात्रियों को iPhone 15 Series को एक्सपीरियंस करने के लिए एक क्रूज शिप पर पहली बार रिटेल पॉप-अप एक्सपीरियंस की मेजबानी की है.
कंपनी अपने यात्रियों के लिए एक अनोखे प्रस्ताव के साथ क्रोमा क्रूज कंट्रोल 4.0 के लिए कॉर्डेलिया क्रूज में शामिल हुई. क्रोमा के एक्सपेरिमेंटल पॉप-अप ऑन सी ने आईफोन 15 सीरीज के शौकीनों के लिए एक अद्भुत एक्सपीरियंस प्रस्तुत किया.
लकि विनर्स को मिला ये तोहफा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
15 लकि विनर्स जिन्होंने क्रोमा स्टोर या क्रोमा डॉट कॉम पर आईफोन 15 सीरीज की प्री-बुकिंग की थी उन्हें शानदार कॉर्डेलिया क्रूज पर आकर्षक यात्रा के लिए ले जाया गया. इसको लेकर क्रोमा के मुख्य परिचालन अधिकारी शिबाशीष रॉय ने कहा कहना था कि हम अपने मूल्यवान कस्टमर्स के लिए इस 'क्रोमा के एक्सपीरियंस पॉप-अप ऑन सी' को वास्तव में अनूठी और गहन यात्रा के रूप में प्रस्तुत करने के लिए रोमांचित हैं. क्रोमा में, हम टेक्नॉलॉजी और मनोरंजन की सीमाओं को फिर से डिफाइन करने जा रहे है, और यह पहल उस प्रतिबद्धता को एक नए स्तर पर ले जाती है.
यात्रियों का ऐसा रहा रिएक्शन
यात्रिय खुश नजर आए जब उन्होंने पॉप-अप पर विजिट किया, जिससे उन्हें समुद्र में यात्रा करते समय लेटेस्ट आईफोन 15 सीपीज का अनुभव करने की अनुमति मिली. क्रोमा पॉप-अप को यात्रियों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली. ब्राइट नियॉन और साइकेडेलिक कलर्स के साथ, कस्टमर्स इस अत्यधिक क्यूरेटेड पर्सनलाइज एक्सपीरियंस से प्रभावित हुए और उन्हें क्रोमा एक्सपर्ट्स के साथ बात करते हुए देखा गया.
क्रोमा ऐसे करता है कस्मर्स को आकर्षित
क्रोमा को अपने उभरते कंज्यूमर्स के लिए आकर्षक और गहन एक्सपीरियंस के लिए जाना जाता है. क्रोमा का एक्सपेरिमेंटल पॉप-अप ऑन सी अपने कस्टमर्स के साथ कम्युनिकेट करने, उन्हें यादगार अनुभव प्रदान करने और बेस्ट इलेक्ट्रॉनिक्स और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट्स और सर्विस के मामले में पसंदीदा और विश्वसनीय रिटेलर की मान्यता को दोहराने की प्रतिबद्धता की दिशा में एक कदम है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:15 PM IST