BSNL का 400 रुपए वाला प्लान...देगा 600GB डेटा और रोजाना ये सभी बेनिफिट्स
BSNl 397rs prepaid plan: बीएसएनएल के इस प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉल, रोजाना फ्री SMS और 600GB डाटा मिलेगा. इसका सीधा मुकाबला होता है Airtel, jio और वोडाफोन से.
BSNl 397rs prepaid plan: देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनियों ने हाल ही अपने टैरिफ प्लांस बढ़ा दिए हैं. ऐसे में BSNL ने अपने कई नए रिचार्ज प्लांस पेश किए हैं, जिसमें वो प्राइवेट प्लेयर्स Jio, Airtel और Vodafone Idea को चुनौती दे रहा है. यूजर्स को BSNL के इन प्लांस में ढ़ेर सारे बेनिफिट्स मिलेंगे. यहां हम बात कर रहें हैं BSNL के 397 रुपए वाले प्लान के बारे में. इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, फ्री SMS, 600GB डेटा समेत कई और भी फायदे मिलते हैं. आइए जानते हैं सभी बेनिफिट्स के बारे में.
BSNL का 397 रुपये वाला प्लान
BSNL के इस प्रीपेड प्लान में कॉलिंग और अन्य सर्विस की वैलिडिटी 60 दिनों की है और इसमें यूजर को हर दिन 2GB हाई स्पीड (2G/3G/4G) डेटा का फायदा मिलेगा. (BSNL New Prepaid Plan) हालांकि, इस प्लान की कुल वैलिडिटी 300 दिनों की है. यानी यूजर को 60 दिनों तक सभी बेनिफिट्स मिलेंगे, जबकि अगले 240 दिनों तक यूजर को हर दिन 2GB डेटा मिलेगा. इसके अलावा इस प्लान में PRBT (रिंग बैक टोन या कॉलर ट्यून) की सुविधा मिलती है. डेली डेटा खत्म होने के बाद यूजर को इस प्लान में 80Kbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा मिलता रहेगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
Airtel, Jio, Vi को देगा कड़ी टक्कर
TRENDING NOW
BSNL के इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान का सीधा मुकाबला प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों के उन प्लान्स के साथ हैं, जिनके लिए यूजर को 400 रुपये के करीब खर्च करने पड़ते हैं. (Best Internet Plans) Airtel का 449 रुपये वाला प्लान, Jio का नया 419 रुपये वाला प्लान और Vodafone-Idea का नया 409 रुपये वाला प्लान BSNL के इस प्लान को चुनौती देता है. हालांकि, अन्य टेलिकॉम कंपनियों के प्लान में न तो इतना डेटा मिलता है और न ही इतनी वैलिडिटी मिलेगी. आइए, जानते हैं इन कंपनियों के प्रीपेड प्लान के बारे में.
Airtel और Vodafone-idea के प्रीपेड प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. (Cheapest Yearly Recharge Plans ) इन दोनों कंपनियों के प्रीपेड प्लान एक जैसे बेनिफिट्स के साथ आते हैं. इनमें यूजर को हर दिन 2.5GB हाई स्पीड डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, हर दिन 100 फ्री SMS जैसे फीचर्स मिलेंगे. हालांकि, Vodafone-idea अपने प्लान में यूजर के नाइट और वीकेंड डेटा रोल ओवर की सुविधा देता है. जबकि, Airtel यूजर को FasTAG समेत कई अन्य बेनिफिट्स मिलते हैं.
वहीं, Reliance Jio के 419 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की बात करें तो इस प्लान में यूजर को हर दिन 3GB डेटा का लाभ मिलता है और प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. इसमें यूजर को Airtel और Vodafone-idea की तरह ही कॉलिंग और SMS की सुविधा मिलेगी. साथ ही, Jio के कई फ्री ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी यूजर को इस प्लान में मिलेगा.
10:09 AM IST