Covid 19 के बहाने आप हो सकते हैं ठगी का शिकार, ऐसे बचें इन खतरों से
Cyber ठग फिर से सक्रिय हो गए हैं. वे covid 19, PM Cares fund, EPF योगदान के नाम पर लोगों को ऑनलाइन लूट रहे हैं. सरकार ने इनको लेकर अलर्ट जारी किया है.
5 से 7 दिन काफी जोखिम भरे हैं. (Reuters)
5 से 7 दिन काफी जोखिम भरे हैं. (Reuters)
Cyber ठग फिर से सक्रिय हो गए हैं. वे covid 19, PM Cares fund, EPF योगदान के नाम पर लोगों को ऑनलाइन लूट रहे हैं. सरकार ने इनको लेकर अलर्ट जारी किया है. सरकार ने आगाह किया कि साइबर हमलावर Coronavirus के बहाने लोगों और कारोबारियों को बड़े पैमाने पर निशाना बना सकते हैं. उनकी बैंक डिटेल और दूसरी जानकारी चुरा सकते हैं.
हालांकि इसके बाद टेलिकॉम कंपनियों ने अपने नेटवर्क और सिस्टम की सतर्कता बढ़ा दी है. इस बीच, Airtel ने एडवाइजरी में कहा है कि आने वाले 5 से 7 दिन काफी जोखिम भरे हैं. लोग Covid 19 mahamari के कारण घर से काम (Work from home) कर रहे हैं. इस कारण खतरा बढ़ गया है.
Airtel के मुताबिक Cyber criminal न सिर्फ जरूरी कारोबारी गतिविधि को रोक सकते हैं बल्कि निजी जानकारी तक चुरा सकते हैं. Airtel ने चेतावनी दी है कि अगर आपके पास कोई फर्जी ई-मेल, फिशिंग, संदिग्ध वेबपेज, इंटरनेट लिंक, नेटवर्क से जुड़े अन-अपडेटेड सिस्टम और ID बताने के लिए लिंक आता है तो उसे एकदम Click न करें.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Vodafone idea के मुताबिक कंपनी ने नेटवर्क में सतर्कता के स्तर को बढ़ा दिया है. यह अलर्ट देश की साइबर सुरक्षा की नोडल एजेंसी सीईआरटी-इन (Cert-in) ने जारी किया है.
Zee Business Live TV
सुरक्षा के टिप्स
घर से काम (Work from home) करने वाले सभी कर्मचारियों को Anti virus और अन्य सॉफ्टवेयर पैच अपडेट करना चाहिए
Social media पर फर्जी Email, sms या मैसेज में दिए अटैचमेंट पर क्लिक करने से बचें.
Email भेजने वाले का पता भी हो तो भी ज्यादा सावधानी बरतें.
Email, वेबसाइट में Spelling की गलती और अज्ञात ईमेल भेजने वालों से सतर्क रहें.
जिन वेबसाइट या लिंक को लेकर जानकारी नहीं, वहां बैंकिंग डिटेल न भरें.
ऐसे ईमेल या लिंक से सावधान रहें जो खास ऑफर के साथ हो जैसे Covid 19 टेस्टिंग, Covid 19 मदद, इनाम, कैशबैक.
लिंक पर क्लिक करने या Login करने से पहले Url की authenticity चेक कर लें.
सुरक्षित ब्राउजिंग के लिए टूल्स, एंटीवायरस, फायरवॉल का इस्तेमाल करें.
स्पैम फिल्टर को लेटेस्ट स्पैम मेल कंटेंट के साथ अपडेट करें.
01:41 PM IST